Apple Watch के शौकीनों के लिए एक साथ लॉन्च हुए कई ऑप्शन, देखें किफायती से लेकर प्रीमियम वॉच तक की कीमत और फीचर्स

<p style="text-align: justify;"><strong>Apple Event 2025:</strong> ऐप्पल वॉच शौकीनों के लिए एक साथ कई नए ऑप्शन लॉन्च हो गए हैं. अमेरिकी टेक दिग्गज ऐप्पल ने आज अपने Awe Dropping इवेंट में कई वॉचेज लॉन्च कर दी हैं. इनमें किफायती से लेकर प्रीमियम ऑप्शन तक शामिल हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि इस इवेंट में ग्राहकों के लिए क्या-क्या नए ऑप्शन लॉन्च हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Apple Watch Ultra 3</strong></p> <p style="text-align: justify;">कंपनी की इस प्रीमियम वॉच में ड्यूरेबिलिटी और परफॉर्मेंस पर खास ध्यान दिया गया है. यह मौजूदा मॉडल की तुलना में बेहतर रेजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई है. इसे नई S11 चिप मिली है, जो इसे बेहतर परफॉर्मेंस के साथ पहले की तुलना में ज्यादा एफिशिएंट बनाएगी. इस चिप से बैटरी लाइफ पर भी असर पड़ेगा और यह सिंगल चार्ज में ज्यादा घंटों तक काम कर पाएगी. यह इनहैंस्ड GPS ट्रैकिंग, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और एडवांस्ड हेल्थ मॉनिटरिंग के साथ लॉन्च हुई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Apple Watch SE 3</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऐप्पल की बेहतरीन लेकिन किफायती वॉच देख रहे लोगों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है. कंपनी ने इसके डिजाइन को खास अपग्रेड नहीं किया है, लेकिन इसे नई S11 चिप दी गई है, जो इसे बेहतर परफॉर्मेंस देने में मदद करेगी. साथ ही नए चिपसेट से इसकी बैटरी एफिशिएंसी में भी सुधार आएगा. ऐप्पल ने इसके नए कलर और स्ट्रैप ऑप्शन जोड़े हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Apple Watch Series 11</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऐप्पल ने नई वॉच सीरीज 11 का भी ऐलान कर दिया है. इसे भी नए चिपसेट से लैस किया गया है. इसके साथ ही विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसके डिस्प्ले में सुधार किया गया है. 5G कनेक्टिविटी के लिए इसे MediaTek मॉडम का सपोर्ट मिला है. पिछली सीरीज के कलर उतरने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए कंपनी ने इसके नए कलर ऑप्शन और बैंड डिजाइन भी लॉन्च किए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितनी है कीमत?</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;"><strong>Apple Watch Ultra 3- 799 डॉलर&nbsp;</strong></li> <li style="text-align: justify;"><strong>Apple Watch SE 3- 249 डॉलर&nbsp;</strong></li> <li style="text-align: justify;"><strong>Apple Watch Series 11- 399 डॉलर</strong> <p>&nbsp;</p> <p>इन्हें आज से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और ये 19 सितंबर से उपलब्ध होंगी</p> </li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="40 हजार से भी कम हो गए दाम, iphone 17 के लॉन्च से कुछ घंटे पहले बड़ा मौका, जानिए सबकुछ" href="https://www.abplive.com/technology/iphone-15-prices-have-dropped-to-less-than-40-thousand-a-big-opportunity-a-few-hours-before-the-launch-of-iphone-17-3009412" target="_self">40 हजार से भी कम हो गए दाम, iphone 17 के लॉन्च से कुछ घंटे पहले बड़ा मौका, जानिए सबकुछ</a></strong></p>

Continue ReadingApple Watch के शौकीनों के लिए एक साथ लॉन्च हुए कई ऑप्शन, देखें किफायती से लेकर प्रीमियम वॉच तक की कीमत और फीचर्स

Apple Event में लॉन्च हुआ AirPods Pro 3, एंटरटेनमेंट के साथ-साथ दिल की धड़कन का भी रखेंगे ख्याल

<p style="text-align: justify;"><strong>Apple Event 2025 Live:</strong> ऐप्पल ईकोसिस्टम यूजर्स के लिए कंपनी ने एक और प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. अमेरिका के क्यूपर्टिनो के ऐप्पल पार्क में आयोजित इवेंट में कंपनी ने AirPods Pro 3 को लॉन्च किया है. एयरपॉड्स प्रो 3 में नया आर्किटेक्चर यूज किया गया है, जो ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. इसमें पुरानी जनरेशन के मुकाबले दोगुना एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मिलेगा. इसमें लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">इसे हेल्थ रिलेटिड एक नए फीचर के साथ लॉन्च किया गया है. अब इन एयरपॉड्स से ऑडियो सुनने के साथ-साथ हार्ट रेट को भी ट्रैक किया जा सकेगा. ऐप्पल ने इसे हार्ट-रेट ट्रैकिंग फीचर से लैस किया है. इसके साथ ही इसमें लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी. आइए जानते हैं कि इसमें और क्या खास है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल की धड़कन पर रखेगा नजर</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऐप्पल ने बताया कि नए एयरपॉड्स में LED ऑप्टिकल सेंसर लगे हैं, जो ब्लड फ्लो के आधार पर दिल की धड़कन पर नजर रखेंगे. बड़े बदलाव के तौर पर ऐप्पल ने इयरबड्स के डिजाइन को अपडेट किया है, जिससे ये पहले की तुलना में बेहतर तरीके से फिट हो पाएंगे. इसके चार्जिंग केस में भी बदलाव देखने को मिला है और इससे फिजिकल बटन की छुट्टी कर दी गई है. AirPods 4 की तरह इसमें नए टच कंट्रोल दिए गए हैं, जिस कारण ऐप्पल डिवाइस के साथ इसकी पेयरिंग करना आसान हो जाएगा. यूजर्स टैप कर इन्हें आईफोन या दूसरे ऐप्पल डिवाइस के साथ कनेक्ट कर पाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नए चिपसेट से किया गया है लेस</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऐप्पल ने एयरपॉड्स प्रो 3 को नई H3 चिप से लैस किया है. इसका मतलब है कि यूजर्स को इनमें पहले से बेहतर ऑडियो क्वालिटी और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मिलेगा. कंपनी ने नए एयरपॉड्स के डिजाइन में बड़ा बदलाव नहीं किया है और यह लगभग पुरानी सीरीज जैसा ही दिखता है. पहले से सामने आ रही कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ऐप्पल 2026 में एयरपॉड्स प्रो सीरीज को बड़ी अपग्रेड दे सकती है और हार्डवेयर के मामले में इसमें बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है कीमत?</strong></p> <p style="text-align: justify;">AirPods Pro 3 की कीमत 249 डॉलर रखी गई है. इन्हें आज से प्री-बुक किया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="हर साल सितंबर में ही क्यों नई iPhone सीरीज लॉन्च करती है Apple? 1-2 नहीं, इसके पीछे हैं कई कारण, जानिए" href="https://www.abplive.com/technology/why-apple-typically-launches-new-iphones-in-september-here-are-the-major-reasons-3008921" target="_self">हर साल सितंबर में ही क्यों नई iPhone सीरीज लॉन्च करती है Apple? 1-2 नहीं, इसके पीछे हैं कई कारण, जानिए</a></strong></p>

Continue ReadingApple Event में लॉन्च हुआ AirPods Pro 3, एंटरटेनमेंट के साथ-साथ दिल की धड़कन का भी रखेंगे ख्याल