You are currently viewing Asus ROG Phone 7: अब से कुछ देर बाद लॉन्च होगा ये पॉवरफुल गेमिंग फोन, घर बैठे इस तरह देख पाएंगे

Asus ROG Phone 7: अब से कुछ देर बाद लॉन्च होगा ये पॉवरफुल गेमिंग फोन, घर बैठे इस तरह देख पाएंगे

[ad_1]

Asus ROG Phone 7 Launch: अब तक कई स्मार्टफोन ब्रांड अपने-अपने मोबाइल फोन लॉन्च कर चुके हैं. इसी कड़ी में आज Asus भी अपना एक पावरफुल गेमिंग फोन भारत में लॉन्च करने वाला है. मोबाइल फोन के लॉन्च इवेंट को आप घर बैठे कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. जानिए मोबाइल फोन में आपको क्या स्पेक्स मिलेंगे और किस कीमत पर इसे कंपनी लॉन्च करेगी.  

ये हो सकती है कीमत

इंटरनेट पर लीक जानकारी के मुताबिक, Asus ROG Phone 7 के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 71,000 रुपये के आसपास हो सकती है. 

मिल सकते हैं ये स्पेक्स

एक फेमस टिपस्टर योगेश बरार ने अपकमिंग फोन की डिटेल्स ट्विटर पर शेयर की हैं. टिपस्टर के मुताबिक, नया फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होगा जिसमें 12/256GB और दूसरा 16/512GB है. मोबाइल फोन में 6.7 इंच की एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है जो 165hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन 2 SOC पर काम करेगा. फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का OIS कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा. फ्रंट में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. मोबाइल फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा और इसमें आपको स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे.  सिक्योरिटी के लिए मोबाइल फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.सबसे अच्छी बात जो इस गेमिंग फोन की रहने वाली है वह ये है कि इसमें आपको 6000mah की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 65 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. 

live reels News Reels

लॉन्च हुआ ये फोल्डेबल फोन

टेक्नो ने अपना फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold 5G को लॉन्च कर दिया है. इस मोबाइल फोन की प्री बुकिंग 22 अप्रैल से शुरू होगी. स्मार्टफोन की कीमत 88,888 रुपये है लेकिन अर्ली सेल में इसे आप 77,777 रुपए में अमेजन से खरीद सकते है. मोबाइल फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी  9000 प्लस चिपसेट, ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की बैटरी 45 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है. 

यह भी पढ़ें: Google Maps में आ रहे ये 4 कमाल के फीचर, पिकनिक-साइकिलिंग और ऑफ रोडिंग करने वालों की होगी मौज, कैसे?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply