You are currently viewing Android 14 का बीटा वर्जन इन डिवाइसेस में मिलना हुआ शुरू, क्या आपके पास ये स्मार्टफोन हैं?

Android 14 का बीटा वर्जन इन डिवाइसेस में मिलना हुआ शुरू, क्या आपके पास ये स्मार्टफोन हैं?

[ad_1]

Android 14 : गूगल ने हाल ही में अपना वार्षिक डेवलपर्स सम्मेलन I/O 2023 किया. इस इवेंट में टेक दिग्गज ने एक घंटे से ज्यादा समय तक AI पर ही बातचीत की. गूगल ने सर्च, फोटो, जीमेल और मैप्स के लिए जैसे जेनेरेटिव एआई फीचर्स पेश किए. कंपनी ने इवेंट में पिक्सल 7a सहित अन्य प्रोडक्ट भी लॉन्च किए. इसके साथ ही, गूगल ने एंड्रॉयड 14 को भी पेश किया. हालांकि, इसमें कुछ यूनिक है. दरअसल, कंपनी ने Android 14 के लिए नए AI-पावर्ड फीचर्स की भी घोषणा की है. खबर में डिटेल जानिए

Android 14 में नया क्या है?

  • मैजिक कंपोज: यह आपके मैसेज के लिए एक रिस्पॉन्स सजेस्ट करेगा. इतना ही नहीं, यह फीचर आप जो भी लिखते हैं उसे अलग-अलग स्टाइल में भी शो करेगा.
  • इमोजी वॉलपेपर: यह फीचर यूजर्स को अपने पसंदीदा इमोजी कॉम्बिनेशन, पैटर्न और रंगों का इस्तेमाल करके अपने डिवाइस को कस्टमाइज करने देगी. यह अगले महीने Google Pixel स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध हो जाएगा.
  • सिनेमेटिक वॉलपेपर: यह फीचर किसी फ़ोटो को 3D इमेज में बदलने के लिए ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग नेटवर्क का इस्तेमाल करना है. यह अगले महीने Google Pixel स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध हो जाएगा.
  • अल्ट्रा एचडीआर सपोर्ट: एंड्रॉइड 14 में 10-बिट हाई डायनेमिक रेंज (एचडीआर) इमेज सपोर्ट है. इससे फोटोग्राफी और शानदार हो जाएगी.

Android 14 इन डिवाइस के लिए होगा रोल आउट

Google I/O 2023 के कुछ ही समय बाद, स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन की एक लिस्ट साझा की है. इस लिस्ट में जिन स्मार्टफोन का नाम है, केवल उन्हें ही  Android 14 का दूसरा बीटा वर्जन प्राप्त होगा. इसके पूरी तरह से इस साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है. बता दें कि बीटा वर्जन में बग भी होंगे, जिनमें सभी यूजर्स कंपनियों को रिपोर्ट करने में सक्षम होंगे ताकि वे औपचारिक लॉन्च से पहले बग को ठीक कर सकें.

Android 14 अपडेट किसे मिल सकता है?

  • शाओमी: शाओमी 13 Pro, शाओमी 13 और शाओमी 12T  
  • वीवो: वीवो एक्स90 प्रो
  • टेक्नो: टेक्नो कैमॉन 20 सीरीज
  • रियलमी: रियलमी जीटी 2 प्रो
  • ओप्पो: ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप
  • वनप्लस: वनप्लस 11 5जी
  • नथिंग: नथिंग फोन (1)
  • लेनोवो: लेनोवो टैब एक्सट्रीम
  • iQOO: iQoo 11
  • Google: Pixel 4a, Pixel 5,  5a, Pixel 6,  6 Pro, Pixel 6a, Pixel 7 और 7 Pro

यह भी पढ़ें – WhatsApp में जल्द यूजर्स को मिलेगा Channel फीचर, इसमें आएंगे ये 12 बड़े अपडेट

[ad_2]

Source link

Leave a Reply