You are currently viewing Android यूजर्स को जल्द मिल सकता है iPhone का ये फीचर, फिर बदल जाएगा मोबाइल एक्सपीरियंस

Android यूजर्स को जल्द मिल सकता है iPhone का ये फीचर, फिर बदल जाएगा मोबाइल एक्सपीरियंस

[ad_1]

Google Call Switching feature: एंड्रॉइड स्मार्टफोन में आपको कई ऐसे फीचर्स नहीं मिलते हैं जो एप्पल का iPhone सालों से ऑफर करता है. एप्पल के डिवाइसेस आसानी से एक दूसरे के साथ कनेक्ट हो जाते हैं और यूजर किसी से भी अपना काम कर सकता है. एप्पल यूजर्स कॉल डायल करने या प्राप्त करने, फ़ाइलें को साझा करने और ऐप्स का उपयोग करने जैसे विभिन्न कार्यों के लिए अपने iPhone, iPad और Mac के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं जबकि एंड्रॉइड में ऐसा ऑप्शन नहीं है. लेकिन जल्द ये बदलने वाला है.

एंड्रॉइड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो एक ही Google अकाउंट से लॉगिन डिवाइसेस को एक दूसरे के साथ कनेक्ट करने में मदद करेगा और यूजर किसी से भी अपना काम कर सकता है. इस बारे में एंड्रॉइड विशेषज्ञ मिशाल रहमान ने ट्विटर पर एक पोस्ट भी शेयर की है. गूगल का अपकमिंग फीचर “कॉल स्विचिंग” जैसी सुविधाओं को सक्षम कर सकता है, जो यूजर्स को कॉल के दौरान कनेक्टेड डिवाइसों के बीच स्विच करने की अनुमति देता है. इसी तरह “इंटरनेट शेयरिंग” का भी ऑप्शन होगा जो लिंक किए गए डिवाइसों पर व्यक्तिगत हॉटस्पॉट को जल्दी से सेट करने में मदद करता है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि नया फीचर आधिकारिक तौर पर जारी होने के बाद सेटिंग के अंदर गूगल पर क्लिक कर डिवाइसेस और शेयरिंग में दिखाई देगा. बता दें, आधिकारिक तौर पर गूगल ने इस फीचर को लेकर कोई घोषणा नहीं की है. यदि ये फीचर सच में रोलआउट होता है तो इससे उन एंड्रॉइड यूजर्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा जो एक से ज्यादा एंड्रॉइड डिवाइसेस चलाते हैं.

iPhone में मौजूद फीचर से ज्यादा एडवांस्ड होगा गूगल का अपडेट 

रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल का “कॉल स्विचिंग” फीचर iPhone के “आईफोन मोबाइल कॉल” से ज्यादा एडवांस्ड होगा. एप्पल का ये फीचर यूजर्स को Macs और iPads जैसे एप्पल डिवाइसेस पर कॉल को डायल और प्राप्त करने की सुविधा देता है. हालांकि ये एक आईफोन से दूसरे आईफोन में कॉल ट्रांसफर नहीं करने देता. लेकिन Google के “कॉल स्विचिंग” फीचर के शब्दों से पता चलता है कि इसका उपयोग फोन सहित विभिन्न एंड्रॉइड डिवाइसों के बीच स्विच करने के लिए किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: NewsClick Twitter Suspended: चाइनीज कनेक्शन को लेकर मुश्किलों में न्यूजक्लिक, अब एलन मस्क ने भी लिया एक्शन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply