Android या IOS, अब ट्विटर यूजर्स नहीं कर पांएगे ये काम, कंपनी ने हटाया एक खास फीचर!

Android या IOS, अब ट्विटर यूजर्स नहीं कर पांएगे ये काम, कंपनी ने हटाया एक खास फीचर!

[ad_1]

ट्विटर का टेकओवर जब से बिजनेसमैन एलन मस्क ने किया है तब से लगातार इस प्लेटफार्म पर एक से बढ़कर एक बदलाव हो रहे हैं. इस बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ये बात रिपोर्ट की है कि ट्विटर के लेटेस्ट अपडेट में उनकी प्रोफाइल से ‘डीएम’ का ऑप्शन हटा दिया गया है. जब व्यक्तिगत तौर पर ये बात हमने चेक की तो वाकई में कई एंड्रॉयड डिवाइस से डीएम बटन गायब हो गया है. कई आईफोन यूजर्स को भी इसी तरह की समस्या आ रही है. हालांकि ट्विटर ने आधिकारिक तौर पर इस फीचर को हटाने की घोषणा नहीं की है. कुछ लोगों का मानना है कि ये समस्या किसी बग की वजह से भी हो सकती है.

दरअसल, ट्विटर प्रोफाइल पेज में डीएम का ऑप्शन यूजर्स को देता है जिससे वह दूसरे अकाउंट को डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं. जिस तरह इंस्टाग्राम में आपको प्रोफाइल पेज पर डीएम का ऑप्शन टॉप राइट कॉर्नर पर मिलता है ठीक उसी तरह ट्विटर पर भी ये फीचर लोगों को मिलता था. लेकिन अब नए अपडेट में ये गायब हो चुका है. 9-टू-5 गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक एंड्रॉयड यूजर ने फोन में DM फीचर के गायब होने की सूचना दी लेकिन जब उसने आईओएस पर अपना अकाउंट खोला तो यहां उसे डीएम का बटन दिख रहा था. यानी हो सकता है कि ये समस्या बग की वजह से आ रही हो जिसे कंपनी जल्द ठीक कर ले.

फिलहाल अगर आप ट्विटर पर किसी व्यक्ति को मैसेज भेजना चाहते हैं तो आपको मैसेज के ऑप्शन पर जाना होगा और यहां जिस भी व्यक्ति को मैसेज भेजना चाहते हैं उसे सर्च कर आप टेक्स्ट कर सकते हैं. मैसेज बॉक्स का ऑप्शन आपको एंड्रॉइड में प्रोफाइल पेज के बॉटम नोटिफिकेशन बार में मिल जाएगा.  

ऐसे मिलेगा ब्लू टिक

live reels
News Reels

ट्विटर पर अगर आप ब्लू टिक पाना चाहते हैं तो कंपनी ने टि्वटर ब्लू एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी कर दिया है. इसका सब्सक्रिप्शन लेकर आप ट्विटर पर ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं. हर महीने आपको 11 डॉलर का भुगतान ट्विटर ब्लू के लिए करना होगा. आम यूजर्स की तुलना में ट्विटर ब्लू यूजर्स को कई फायदे मिलेंगे. 

यह भी पढ़ें:

क्या होता है वॉट्सऐप का कम्युनिटी ग्रुप, जिसमें आ गया है बड़ा अपडेट! जानें- ये कैसे काम करता है…

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply