You are currently viewing Amazon, Meta, Twitter जैसी टेक कंपनियों का बुरा वक्त, रोज लग रही है हजारों करोड़ की चपत

Amazon, Meta, Twitter जैसी टेक कंपनियों का बुरा वक्त, रोज लग रही है हजारों करोड़ की चपत

[ad_1]

Bloomberg Report on Tech Companies: यह साल टेक कंपनियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. इस साल टेक कंपनियों ने अपने एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया है, फिर भी कंपनियां होने वाले घाटे को कम नहीं कर पा रहीं और प्रतिदिन हजारो करोड़ रूपये के नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. आइये आपको बताते हैं, किस कंपनी को कितना नुकसान हुआ.

ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स रिपोर्ट

इस रिपोर्ट के मुताबिक, अब पांच कंपनियों के CEO एलन मस्क को पिछले एक साल के अंदर 101 बिलियन डॉलर (यानि 8.2 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान हो चुका है. बाबजूद इसके मस्क अभी भी 170 बिलियन डॉलर (लगभग 13.9 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ, दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं. एलन मस्क को होने वाले नुकसान को अगर दिनों के हिसाब से रुपये में देखा जाये, तो प्रतिदिन उन्हें करीब 2,263 करोड़ रुपये की चपत लग रही है.

मार्क जकरबर्ग

News Reels

ये नुकसान अकेले एलन मस्क को ही नहीं हो रहा, बल्कि मेटा के फाउंडर और CEO मार्क जकरबर्ग भी नुकसान उठाने वालों की लिस्ट में शामिल हैं. इस साल जकरबर्ग भी 83.5 बिलियन डॉलर (करीब 6.8 लाख करोड़ रुपये) के नुकसान में हैं. जकरबर्क को प्रतिदिन होने वाला नुकसान करीब 1,866 करोड़ रुपये है.

रिपोर्ट के मुताबिक संपत्ति गंवाने वालों की लिस्ट में बिनान्स के CEO और फाउंडर चांगपेंग ज्हाओ तीसरे नंबर पर हैं. इस साल उन्हें भी करीब 82 बिलियन डॉलर (करीब 6.7 लाख करोड़ रुपये) के नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा अमेज़न चीफ जेफ बेजोस को 76.7 बिलियन डॉलर (करीब 6.3 लाख करोड़ रुपये) के नुकसान का सामना करना पड़ा है.

साल 2022 में संपत्ति गंवाने वाले दुनिया के 10 अमीरों में से 7 टेक्नोलॉजी क्षेत्र से हैं. वहीं, दूसरी तरफ सबसे ज्यादा मुनाफा वालों में इस साल भारत के गौतम अडानी पहले नंबर पर हैं. एक साल में उनकी आय में 53 बिलियन डॉलर (4.3 लाख करोड़ रुपये) की बढ़ोत्तरी हुई है.

यह भी पढ़ें- स्पोर्ट्स कार, सुपरकार और हाइपर कार में क्या होता है अंतर, समझें आसान भाषा में

[ad_2]

Source link

Leave a Reply