You are currently viewing AI का एक और कमाल देखिए, 5 साल की बच्ची 95 साल में कैसी दिखेगी वो AI ने अभी बता दिया 

AI का एक और कमाल देखिए, 5 साल की बच्ची 95 साल में कैसी दिखेगी वो AI ने अभी बता दिया 

[ad_1]

Anand Mahindra: बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर कोई न कोई वीडियो जरूर शेयर करते हैं. इस बीच उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, पिछले साल ओपन एआई ने चैट जीपीटी को लाइव किया था जिसके बाद से मार्किट में AI पर चर्चा तेज हुई है. गूगल भी अपना AI टूल Bard कुछ लोगों के लिए लाइव कर चुका है.

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से तस्वीरें, वीडियो, मॉडल्स आदि कई चीजें डेवलेप की जा सकती है. आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक  5 साल की बच्ची 95 साल में कैसी दिखेगी ये AI की मदद से दिखाया गया है. पहले AI से तस्वीरें बनाई गई हैं और फिर इन्हें वीडियो में तब्दील किया गया है. आनंद महिंद्र ने ट्वीट में लिखा कि वे AI से डरते नहीं हैं लेकिंन AI की ताकत अद्भुत है.

कई ऐप्स में इंटिग्रेटे हो चुका है चैट जीपीटी

चैट जीपीटी अब तक कई ऐप्स और सेर्विसेस में इंटिग्रेटे हो चुका है. हाल ही में इस चैटबॉट को स्नैपचैट पर ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. पहले ये केवल स्नैपचैट प्लस सब्सक्राइबर के पास मौजूद था. इसकी मदद से लोग कुछ भी जानकारी आसनी सर्च कर सकते हैं. ओपन एआई ने मार्च महीने में इसका नया वर्जन जीपीटी-4 भी लॉन्च किया है जो एक्सक्लूसिव सब्सक्राइबर के लिए है. नया वर्जन पहले से ज्यादा एडवांस और एक्यूरेट है.

live reels News Reels

गूगल का AI टूल कोडिंग में करेगा मदद

गूगल ने हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए ये जानकारी शेयर की थी कि लोग Bard AI की मदद लेकर कोडिंग, डिबगिंग और सॉफ्टवेयर को डेवलप कर पाएंगे. फ्रेशर्स इसकी मदद से कोडिंग भी सीख सकते हैं. Bard AI कोडिंग की 20 लैंग्वेज लिखने में सक्षम है जिसमें जावा, सी++ और पायथन आदि शामिल है.

यह भी पढ़ें: Google Play Store हुआ डाउन, यूजर्स डाउनलोड नहीं कर पा रहे ऐप्स



[ad_2]

Source link

Leave a Reply