You are currently viewing AC को कितनी ऊंचाई पर लगाना चाहिए? क्या ऊपर-नीचे लगाने से कूलिंग पर फर्क पड़ेगा?

AC को कितनी ऊंचाई पर लगाना चाहिए? क्या ऊपर-नीचे लगाने से कूलिंग पर फर्क पड़ेगा?

[ad_1]

Air Conditioner Height : एयर कंडीशनर को इंस्टॉल करते समय इस बात पर ध्यान देना भी जरूरी है कि फर्श से इसकी ऊंचाई कितनी रखी जाए? दरअसल, किसी एयर कंडीशनर को सही ऊंचाई पर इंस्टॉल करने से ही वो ठीक तरह से कमरे को ठंडा करता है. अगर सही ऊंचाई पर इंस्टॉल न किया जाए तो इसकी ठंडक ठीक तरह कमरे में नहीं फैलती है. ध्यान रहे कि हम स्प्लिट एसी की बात कर रहे हैं. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि किसी एयर कंडीशनर को कितनी ऊंचाई पर इंस्टॉल करना चाहिए.

AC को कितनी ऊंचाई पर लगाएं?

एयर कंडीशनर लगाने के लिए सही ऊंचाई फर्श से 7 से 8 फीट के बीच होती है. इस ऊंचाई पर एयर कंडीशनर लगाने से ठंडी हवा पूरे कमरे में समान रूप से फैलती है और यूनिट की सुरक्षा को बनाए रखना आसान हो जाता है. हालांकि, इस ऊंचाई पर एयर कंडीशनर स्थापित करते समय, यूनिट के साइज, छत की ऊंचाई और कमरे के लेआउट जैसे कारकों पर भी विचार करना जरूरी है. मान लीजिए अगर आपकी छत की ऊंचाई 8 फीट से कम है, तो एयर कंडीशनर को कम ऊंचाई पर ही इंस्टॉल करें. वहीं, अगर छत की ऊंचाई 8 फीट से अधिक है, तो अधिक ऊंचाई पर एयर कंडीशनर इंस्टॉल करने से ठंडी हवा सही से नहीं फैलेगी. 

ऊंचाई के अलावा एंगल का भी रखें ध्यान

ऊंचाई के अलावा, यह देखना भी जरूरी है कि एयर कंडीशनर सही एंगल पर इंस्टॉल किया जाए. एसी कमरे में थोड़ा नीचे की ओर झुका होना चाहिए ताकि कॉन्डेंसेशन का पानी ठीक से निकल सके. यदि एसी को सही ढंग से झुकाया नहीं जाता है, तो इससे पानी लीक हो सकता है और एसी को नुकसान पहुंच सकता है. इसके अलावा,  एयर कंडीशनर को ऐसी जगह पर इंस्टॉल करना चाहिए जहां पर्दे या फर्नीचर जैसी चीजें न हों. दरअसल, ये बाधाएं हवा को रोक सकती हैं. 

यह भी पढ़ें – फोन पानी में गिर जाए तो बिना टाइम लगाए अपनाएं ये ट्रिक… और ये काम तो बिल्कुल नहीं करें

live reels News Reels

[ad_2]

Source link

Leave a Reply