You are currently viewing अगस्त नहीं अप्रैल में होगा Xiaomi Smarter Living 2023 इवेंट, ये प्रोडक्ट होने वाले हैं लॉन्च

अगस्त नहीं अप्रैल में होगा Xiaomi Smarter Living 2023 इवेंट, ये प्रोडक्ट होने वाले हैं लॉन्च

[ad_1]

Xiaomi Smarter Living 2023 : शाओमी ने भारत में अपने अपकमिंग इवेंट स्मार्टर लिविंग 2023 की डेट का खुलासा कर दिया है. इवेंट इस महीने यानी अप्रैल में ही होने वाला है. इससे पहले तक इवेंट को हर साल अगस्त में ऑर्गेनाइज किया जाता था. इवेंट में कई शानदार डिवाइस लॉन्च किए जा सकते हैं, जो लॉन्चिंग के साथ ही आपका दिल जीत सकते हैं. लॉन्च होने वाले लेटेस्ट प्रोडक्ट में शाओमी के स्मार्ट टीवी के साथ एयर और वॉटर प्यूरीफायर शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही, स्मार्ट बैंड को भी लॉन्च किया जा सकता है. आइए खबर में इस इवेंट से जुड़ी जरूरी डिटेल जानते हैं.

अप्रैल में किस तारीख को है इवेंट?

शाओमी की अनुसार, Smarter Living 2023 इवेंट 13 अप्रैल को ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. निराशा वाली बात यह है कि कंपनी ने इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी लीक रिपोर्ट्स ने कई प्रोडक्ट की लॉचिंग की जानकारी दी है. कहा जा रहा है कि इवेंट में स्मार्ट होम और AIOT प्रोडक्ट्स को लॉन्च किए जा सकते हैं.

स्मार्टर लिविंग 2022 में लॉन्च हुआ इतना कुछ 

कंपनी ने स्मार्टर लिविंग 2022 इवेंट में Mi स्मार्ट बैंड 6 के साथ Mi टीवी 5X सीरीज को लॉन्च किया था. Mi टीवी 5X सीरीज में 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के टीवी अवेलेबल थे हैं. इसके अलावा, कम्पनी ने इवेंट में Mi 360 होम सिक्योरिटी कैमरा 2K Pro, Mi नोटबुक प्रो और Mi रनिंग शूज को भी मार्केट में लॉन्च किया था. 

Xiaomi Fan Festival 2023 है लाइव

इस समय शाओमी फैन फेस्टिवल 2023 की सेल चल रही है. यह सेल 11 अप्रैल 2023 तक चलेगी. फेस्ट में कई प्रोडक्ट पर बंपर छूट मिल रही है. शाओमी स्मार्टफोन, टैबलेट, वेयरेबल्स, स्मार्ट टीवी और अन्य स्मार्ट होम प्रोडक्ट पर शानदार छूट दे रही है. सेल कंपनी की वेबसाइट पर लाइव है. आप वेबसाइट को विजिट कर कई आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इस सेल के दौरान यूजर 36,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें – भारत में सट्टेबाजी वाले गेम पर लगा बैन, नए नियम के साथ सरकार ऐसे करेगी Online Gaming को कंट्रोल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply