[ad_1]
Twitter: पिछले महीने ट्विटर ने ये ऐलान किया था कि कंपनी 1 अप्रैल के बाद से लीगेसी चैकमार्क सभी के अकाउंट से हटा देगी. यानी फ्री वाले ब्लू टिक अकाउंट से हट जाएंगे और लोगों को इसके लिए अब ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. खैर आज 4 अप्रैल है लेकिन इसके बावजूद भी लिगेसी चैकमार्क कई लोगों के अकाउंट से नहीं हटा है. कुछ लोगों के अकाउंट से हटा भी है तो वो कंपनी ने मैनुअली किया है. दरअसल, कंपनी आपसे एकाएक फ्री वाले ब्लू टिक नहीं छीन सकती. ये बात हम नहीं बल्कि वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट कहती है कि कपनी के पास इंटरनल ऐसी कोई टेक्नोलॉजी नहीं है जो एक साथ 4.2 लाख लीगेसी अकाउंट से चेकमार्क को हटा दें. यानी ट्विटर के इंटरनल कोड में ऐसा कोई कोड मौजूद नहीं है जिससे सभी चैकमार्क एकाएक हट जाएं. कंपनी को ये काम मैनुअली करना होगा और एक-एक कर के सभी के अकाउंट से ब्लू टिक हटाना होगा.
वेरिफिकेशन सिस्टम में बदलाव करने पर ये होगा
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यदि ट्विटर वेरिफिकेशन सिस्टम में कोई बदलाव करके सारे लिगेसी चेकमार्क को एक साथ हटाता भी है तो प्लेटफार्म में परेशानियां आ सकती हैं. वेरिफिकेशन सिस्टम में बदलाव करने से रेकमेंड होने वाले ट्वीट का एल्गोरिदम, स्पैम फिलटर और हेल्थ सेंटर आदि कई चीजों में परेशानी आ सकती है और वेबसाइट डाउन हो सकती है.
भारत में ट्विटर ब्लू का चार्ज
लिगेसी चैकमार्क हटाने का ऐलान करने के बाद अब अगर आप ट्विटर पर किसी का अकाउंट चेक करेंगे और ब्लू चेकमार्क पर क्लिक करेंगे तो आपको एक अटपटा मैसेज दिखाई देगा. अटपटा इसलिए क्योंकि ये कहता है कि या तो अकाउंट लिगेसी चैकमार्क से वेरीफाइड है या फिर यूजर ने इसके लिए पैसे दिए हैं. ऐसे में जिन लोगों ने पैसे देकर ब्लू टिक खरीदा है उन्हें यदि लिगेसी चेकमार्क वाला मैसेज दिखाई दे तो उन्हें जरूर अजीब लगेगा. भारत में कंपनी वेब यूजर्स से 650 रुपये और IOS और एंड्रॉइड यूजर्स से 900 रुपये का चार्ज हर महीने ट्विटर ब्लू के लिए ले रही है.
बता दें, एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो भी बदल दिया है. ट्विटर की नीली चिड़िया के बजाय अब एक डॉगी ट्विटर का नया लोगो है. इसको लेकर मस्क ने एक ट्वीट भी कल देर रात किया था जिसमें एक डॉगी ड्राइविंग सीट पर बैठा है और वो ट्रैफिक इंस्पेक्टर को लाइसेंस देता है जिसमें पुरानी फोटो होती है. इंस्पेक्टर से डॉगी कहता है कि ये पुरानी फोटो है.
News Reels
यह भी पढ़ें: iPhone 17 और 19 को लेकर बड़ा अपडेट, एपल लवर्स जान लें कितने धांसू होंगे अपकमिंग फोन
[ad_2]
Source link