[ad_1]
Clear cache & cookies: इंटरनेट का इस्तेमाल तो आप सभी करते ही हैं. कभी न कभी आपने इंटरनेट पर Cache और Cookies नाम का वर्ड जरूर सुना या पढ़ा होगा. कई बार तो जब आप किसी वेबसाइट को खोलते हैं तो कुकीज को एक्सेप्ट करने का मैसेज बार-बार आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि Cache और Cookies किन्हें कहा जाता है? यदि इस बारे में आपको जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इस बारे में बताएंगे.
क्या है Cache और Cookies
एकदम बोलचाल की भाषा में अगर हम आपको समझाएं तो Cache एक वो जगह है जहां आप जिन भी वेबसाइट को विजिट करते हैं उसकी जानकारी सेव होते रहती है. यानि वेबसाइट की फोटो, वीडियो, टेक्स्ट आदि चीजें Cache में सेव होते रहती हैं ताकि अगली बार जब भी आप उस वेबसाइट पर दोबारा जाएं तो पेज फटाफट लोड हो और आपको परेशानी का सामना न करना पड़े.
Cookies वो होती है जो आपके डाटा को याद रखती है. यानी आपका यूजर आईडी, पासवर्ड और आपके ब्राउजिंग हैबिट और प्रेफरेंस आदि. जब आप किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो बार-बार लॉगिन न करना पड़े इसके लिए Cookies आपके लॉगइन क्रैडेंशियल्स को याद रखता है और आपको फटाफट काम करने में मदद करता है. Cookies को एक्सेप्ट करने से वेबसाइट आपकी प्रेफरेंस और आदतों को जानती है और फिर इसी आधार पर आपको ऐड(Ads) वगैरह दिखाए जाते हैं.
News Reels
कब और क्यों क्लियर करना चाहिए Cache
अगर आप समय-समय पर Cache को डिलीट नहीं करते हैं तो इससे आपका डिवाइस स्लो हो सकता है क्योंकि लगातार वेबसाइट की जानकारियां Cache के माध्यम से इकट्ठा होते रहती हैं. इसके अलावा अटैकर्स भी आपके डिवाइस में मालवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं. यदि आप किसी वेबसाइट को लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो समझ लीजिए कि आपको Cache को डिलीट करने की जरूरत है. वैसे Cache को डिलीट करने का कोई तय समय नहीं है. आप अपने अनुसार ब्राउजर का Cache और Cookies समय-समय पर डिलीट कर सकते हैं.
मोबाइल फोन या ब्राउजर पर ये काम करने के लिए आपको सेटिंग ऑप्शन में जाना है और यहां प्राइवेसी और सिक्योरिटी के अंदर आपको ये ऑप्शन दिखता है. जब आप Cache और Cookies को क्लियर करेंगे तो आपको इनका फाइल साइज भी दिखेगा कि कितनी जगह इन्होंने घेरी हुई है या कितना डेटा इकट्ठा हो चुका है.
यह भी पढें: गलती से पानी में गिर जाए iPhone तो Siri चुटकियों में बाहर निकाल सकती है सारा पानी, कैसे?
[ad_2]
Source link