[ad_1]
iQOO Z7: आईक्यू जल्द भारत में अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. कंपनी ने हाल ही में iQOO 11 और iQOO Neo 7 को लॉन्च किया था. सिर्फ 2 स्मार्टफोन पर ही कंपनी रुकने वाली नहीं है और जल्द एक नया फोन यानि iQOO Z7 को कम्पनी लॉन्च करेगी. इस फोन को Z6 सीरीज के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जाएगा. आईक्यू इंडिया के सीईओ निपुन मार्या ने ट्विटर के जरिए iQOO Z7 सीरीज का टीजर पोस्ट किया है. जानकारी के मुताबिक, ये स्मार्टफोन मार्च में कंपनी लॉन्च कर सकती है.
News Reels
ऐसा है फोन का डिजाइन
iQOO Z7 के टीजर से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में रियर साइड पर डुएल कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश के साथ मिलेगा. मोबाइल के निचले हिस्से में आईक्यू की ब्रांडिंग मिल सकती है. दिखने में ये स्मार्टफोन वीवो T1x की तरह लग रहा है. iQOO Z7 में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिल सकता है.
iQOO Z6 के स्पेक्स ऐसे थे
iQOO Z6 में ग्राहकों को 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. मोबाइल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 एसओसी पर काम करता है जिसमें आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. iQOO Z6 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं. वही, फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलता है.
इतनी हो सकती है कीमत
आईक्यू ने आधिकारिक तौर पर मोबाइल फोन की कीमत और स्पेक्स को लेकर खुलासा नहीं किया है. लेकिन इंटरनेट पर जो जानकारी है उसके मुताबिक iQOO Z7, 15 से 20,000 रुपये के बीच लॉन्च हो सकता है. सटीक जानकारी मोबाइल फोन के लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी.
1 मार्च को लॉन्च होगी Vivo V27 सीरीज
चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो 1 मार्च को ग्लोबली वीवो v27 सीरीज लॉन्च करेगी. इस सीरीज के तहत 3 फोन कंपनी लॉन्च करेगी जिसमें वीवो v27, वीवो v27pro और वीवो v27e शामिल है. इन तीनों मोबाइल फोन में आपको 4500 एमएएच की बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: मेकअप की ऑनलाइन शॉपिंग करते समय न करें ये गलती, वरना डूब जाएगा पैसा और होगा पछतावा
[ad_2]
Source link