You are currently viewing Onpelus 11 5G vs Iphone 14… किसे खरीदना फायदे का सौदा है?

Onpelus 11 5G vs Iphone 14… किसे खरीदना फायदे का सौदा है?

[ad_1]

 Onpelus 11 5G vs Iphone 14: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने 7 फरवरी को वनप्लस 11 5G को लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कैमरा मॉड्यूल में बदलाव किया है जिससे आपको स्मार्टफोन का एक अलग लुक मिलता है. आज इस लेख के माध्यम से हम वनप्लस 11 5G और Iphone 14 में से आपके लिए फायदेमंद क्या है इस बारे में बताएंगे. जिन बातों पर हमने गौर किया है वो है बैटरी, डिस्प्ले, स्टोरेज, परफॉरमेंस और कीमत.  

डिस्प्ले और बैटरी

एप्पल के आईफोन 14 में आपको 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है जबकि वनप्लस 11 5G में आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है. बैटरी की बात करें तो आईफोन 14 में आपको 3279 एमएएच की बैटरी दी गई है जबकि वनप्लस 11 5G में 5000 एमएच की बैटरी मिलती गई है. बैटरी और डिस्प्ले दोनों में वनप्लस का फोन आगे है.

परफॉर्मेंस

live reels News Reels

परफॉर्मेंस के लिहाज से देखें तो आईफोन 14 में आपको a15 बायोनिक चिपसेट मिलता है जबकि वनप्लस 11 5G में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 8th जनरेशन टू चिपसेट दिया है. वनप्लस 11 5जी में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है. CPU की बात करें तो iphone 14 में कम्पनी ने Hexa Core का सपोर्ट दिया है जबकि वनप्लस 11 5G में आपको ऑक्टाकोर CPU का सपोर्ट दिया मिलता है.

कैमरा

कैमरा की बात करें तो वनप्लस 11 5G में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप रियर साइड पर दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्राइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा है. इधर आईफोन 14 में आपको डुएल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 12 मेगापिक्सल के 2 कैमरा हैं. यानी कैमरा के लिहाज से वनप्लस 11 5G बेस्ट है क्योकि इसमें आपको बढ़िया रेजोल्यूशन मिलेगा. फ्रंट में iphone 14 में 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जबकि वनप्लस 11 5G में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

कीमत 

कीमत के लिहाज से भी देखें तो वनप्लस 11 5G की कीमत 56,999 रुपये है जबकि आईफोन 14 की कीमत 65,999 रुपये से शुरू होती है. यानी दोनों में 9 से 10 हजार का अंतर है.

आपके लिए बेस्ट ये है

आईफोन 14 को एप्पल ने पिछले साल लॉन्च किया था जबकि वनप्लस 11 5G अभी हाल ही में लॉन्च हुआ है. हर कोई अपने पास नया स्मार्टफोन रखना चाहता है. आपके लिए वनप्लस 11 5G एक अच्छा ऑप्शन इसलिए है क्योंकि इसमें आपको कम कीमत में बेहतर कैमरा, दमदार बैटरी, अच्छी स्टोरेज और रैम सपोर्ट मिलता है. आईफोन 14 वनप्लस 11 5G से महंगा होने के बावजूद भी कई मायनों में इससे पीछे है. इसलिए बेहतर होगा कि आप वनप्लस 11 5जी खरीदें और इसके फीचर्स का मजा लें. 

यह भी पढ़ें: दोस्त की भेजी वीडियो में समझ नहीं आ रही लोकेशन या बिल्डिंग का नाम तो अब गूगल ऐसे करेगा मदद

[ad_2]

Source link

Leave a Reply