You are currently viewing जीमेल क्रिएटर ने गूगल और चैट जीपीटी को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

जीमेल क्रिएटर ने गूगल और चैट जीपीटी को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

[ad_1]

ChatGPT: चर्चाएं तेज हो रही हैं कि चैट जीपीटी गूगल को रिप्लेस कर देगा. अब जीमेल के निर्माता पॉल बुचेट (Paul Buccheit) ने हाल ही में ट्विटर पर यह ट्वीट किया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल अगले दो सालों में सर्च इंजन दिग्गज गूगल को डिस्ट्रॉय यानी खत्म कर सकता है. गूगल का सबसे प्रॉफिट वाला एप्लिकेशन जो कि गूगल सर्च (Google Search) है, इसे जल्द ही Open AI का टूल रिप्लेस कर सकता है. नवंबर 2022 में लॉन्च होने के सिर्फ एक हफ्ते के भीतर, चैटजीपीटी ने एक मिलियन से अधिक यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है, जो वाकई आश्चर्यजनक है. देखा गया है कि यह एआई टूल निबंधों, मार्केटिंग पिचों, कविताओं, चुटकुलों और यहां तक कि एग्जाम क्वालिफाई करने की क्षमता रखता है. 

पॉल बुचेट ने कही बड़ी बात  
जीमेल के निर्माता पॉल बुचेट ने ट्वीट्स की एक सीरीज में लिखा, “गूगल एक या दो साल तक ही खुद को चला पाएगा. एआई सर्च इंजन रिजल्ट पेज को खत्म कर देगा, जानने लायक बात तो यह है कि सर्च इंजन से ही गूगल अपना अधिकांश पैसा कमाता है. भले ही गूगल अपना एआई बना दें, लेकिन वे अपने बिजनेस के सबसे बड़े कमाई के हिस्से को खत्म किए बिना इसे पूरी तरह से लागू नहीं कर पाएंगे. आखिरकार AI सीधे तौर पर बेस्ट जवाब देता है, जबकि सर्च इंजन लिंक दिखाता है.” उन्होंने आगे बताया कि ChatGPT सर्च इंजनों के साथ वही करेगा जो Google ने येलो पेजेस (सूचना डायरी जो Google सर्च इंजन के आने से पहले मौजूद था) के साथ किया था. AI सर्च इंजन रिजल्ट पेज को खत्म कर देगा.

ChatGPT ने MBA और Law का एग्जाम किया पास
हाल ही में, पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल के एक प्रोफेसर ने MBA टेस्ट के साथ AI टूल की टेस्टिंग की, और वो रिजल्ट देखकर से हैरान हो गए. ChatGPT ने MBA का एग्जाम पास कर लिया था. सिर्फ MBA एग्जाम ही नहीं, ChatGPT ने अमेरिकी लॉ स्कूल का एग्जाम भी पास किया है. इसमें AI चैटबॉट ने कुल मिलाकर C+ स्कोर हासिल किया है. अफवाह यह भी है कि गूगल 20 से ज्यादा AI प्रोडक्ट को तैयार कर रहा है, और अपना खुद का ChatGPT वर्जन भी तैयार कर रहा है. 

यह भी पढ़ें – WhatsApp का पुराने से पुराना मैसेज आ जायेगा सामने.. इस खास फीचर से काम होगा आसान

[ad_2]

Source link

Leave a Reply