You are currently viewing Samsung Galaxy S23 सीरीज में मिलेगा गोरिल्ला ग्लास Victus 2 का प्रोटेक्शन, जानें खासियत

Samsung Galaxy S23 सीरीज में मिलेगा गोरिल्ला ग्लास Victus 2 का प्रोटेक्शन, जानें खासियत

[ad_1]

कोरियन कंपनी सैमसंग 1 फरवरी को अपने सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज से पर्दा उठाएगी. इस सीरीज के तहत कंपनी 3 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें सैमसंग गैलेक्सी S23, सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस और सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा है. लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन की कीमत और स्पेक्स को लेकर इंटरनेट पर कई जानकारी लीक हो चुकी है. इस बीच इस सीरीज को लेकर ये खबर सामने है कि इसमें गोरिल्ला ग्लास Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया जा सकता है. S23 सीरीज पहली ऐसी सीरीज है जिसमें गोरिल्ला ग्लास Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया जा रहा है.

क्या है इसकी खासियत

गोरिल्ला ग्लास Victus 2 को पिछले साल नवंबर में कॉर्निंग ने पेश किया था. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास बनाने वाली कंपनी है. गोरिल्ला ग्लास Victus 2 को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ये कंक्रीट जैसी खुरदरी जगह पर गिरने से भी नहीं टूटेगा और इसमें कोई खरोच नहीं आएगी. साथ ही ये बताया कि इस ग्लास को कंक्रीट जैसी सतह पर 1 मीटर ऊपर और डामर जैसी सतह पर 2 मीटर ऊपर से गिराया जाए तो इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यानी आपका मोबाइल फोन पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगा. S23 सीरीज से पहले सैमसंग गैलेक्सी S22 में भी गोरिल्ला ग्लास Victus की प्रोटेक्शन दी गई थी. 

सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

live reels News Reels

सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज में ग्राहकों को 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. इसके बेस मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा हो सकता है जबकि टॉप एंड वैरिएंट यानी सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. मोबाइल फोन 8GB रैम से लेकर 12GB रैम तक के ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है. ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेनरेशन 2 चिपसेट पर काम करेंगे. सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज1 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च होनी है.

सैमसंग के अलावा चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस 7 फरवरी को कई गैजेट्स एक साथ लांच करने वाली है. कंपनी वनप्लस 11R और वनप्लस 11 5G को इस दिन लांच करेगी. इसके अलावा एक स्मार्ट टीवी, आईपैड और ईयरबड्स भी लॉन्च किए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें:

खुशखबरी! Airtel ने ज्यादा इंटरनेट चलाने वालों के लिए लॉन्च किए 2 नए प्लान, फ्री में मिलेगा ये सब

 

[ad_2]

Source link

This Post Has 2 Comments

  1. gate io

    Cool. I spent a long time looking for relevant content and found that your article gave me new ideas, which is very helpful for my research. I think my thesis can be completed more smoothly. Thank you.

Leave a Reply