[ad_1]
Refurbished Phone : प्रीमियम स्मार्टफोन काफी महंगे होते जा रहे हैं, लेकिन फिर भी मन में एक चाह होती है कि हम पर भी प्रीमियम फोन हो. अगर आप सेल से फोन लेते हैं तो पैसों की बचत हो जाती है, लेकिन अगर आप सेल्स का इंतजार नहीं करते हैं तो आपको हजारों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. ऐसे में, कुछ यूजर्स अब रिफर्बिश्ड फोन की तरफ रुख कर रहे हैं. इससे कुछ पैसों की बचत हो जाती है, लेकिन यह रिफर्बिश्ड फोन है क्या..? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो हमारे साथ बने रहिए इस आर्टिकल के आखिर तक. यहां हम रिफर्बिश्ड फोन और इससे जुड़े कई सवालों के जवाब देने जा रहे हैं.
रिफर्बिश्ड फोन क्या हैं?
‘Refurbished Phone’ टर्म का इस्तेमाल आम तौर पर किसी ऐसे हैंडसेट को संदर्भित करता है जिसे एक फॉल्ट के चलते वापस भेज दिया गया हो, और इसे फिर से बेचने के लिए रिपेयर कर तैयार किया गया हो. ये फोन नए जैसे ही होते हैं. बात बस इतनी है कि आप इन्हें डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. यह भी स्पष्ट कर दें कि सभी ‘रिफर्बिश्ड फोन’ फॉल्टी नहीं होते हैं, क्योंकि कुछ हैंडसेट ऐसे होते हैं, जिन्हें रिसेलर और कस्टमर्स 30 दिनों के अंदर लौटा देते हैं, क्योंकि वो फोन उन्हें पसंद नहीं आता. इस तरह के हैंडसेट को भी रिफर्बिश्ड क्लासिफाई करते हैं.
इसके अलावा, स्टोर पर डमी के तौर पर रखा फोन भी बाद में रिफर्बिश्ड फोन के तौर पर बेचा जाता है. इस तरह का फोन आपने खासकर एपल स्टोर पर देखा होगा. एक्सचेंज ऑफर में कंपनी के पास आए कुछ फोन भी रिफर्बिश्ड फोन की कैटेगरी में आ जाते हैं. बता दें कि रिफर्बिश्ड फोन को बेचने से पहले पूरी तरह से जांचा जाता है, और टेस्टिंग की जाती है. इससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि वे पूरी वर्किंग कंडिशन में हैं. इस टेस्ट में बैटरी चार्ज, बटन और कैमरे को चेक करना आदि शामिल होता है.
रिफर्बिश्ड फोन खरीदें या नहीं?
News Reels
- रिफर्बिश्ड फोन को खरीदना चाहिए या नहीं, इसका फैसला करने के लिए आइए इनके फायदे और नुकसान देखते हैं.
- अगर आपको इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि फोन नया है या पुराना तो आप रिफर्बिश्ड फोन से काफी पैसों की बचत कर सकते हैं.
- अगर आप रिफर्बिश्ड फोन को किसी बड़े नेटवर्क या अच्छे रिटेलर से खरीदते हैं तो इसपर आपको 6 से 12 महीने की वारंटी भी मिल जाती है.
- रिफर्बिश्ड फोन के साथ चार्जिंग केबल या चार्जर भी दिया जाता है. हालांकि इस की गारंटी नहीं ली जा सकती है कि क्या अन्य टूल भी दिए जाएंगे, जैसे हेडफ़ोन.
- आपको ओरिजनल पैकेजिंग नहीं मिलेगी. रिफर्बिश्ड फोन सादे बॉक्स या नेटवर्क ब्रांडेड पैकेजिंग में आते हैं.
रिफर्बिश्ड फोन लोग मुख्य रूप से पैसों की बचत के लिए ही लेते हैं. रीफर्बिश्ड फोन भी आमतौर पर वारंटी के साथ आता है. ऐसे में, खराबी आने पर आपके पास वारंटी ही एक जरिया होता है. वैसे देखा गया है कि जिन रिफर्बिश्ड फोन मालिकों की टेस्टिंग की गई, उनमें से 67 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है.
यह भी पढ़ें –
Google Meet ने 2 नए फीचर्स को किया शामिल, अब मीटिंग में इस काम में मिलेगी काफी मदद
[ad_2]
Source link


Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.