KL Rahul का फोन चर्चा में क्यों बना हुआ है.. वो आखिर कौन सा स्मार्टफोन करते हैं इस्तेमाल?

KL Rahul का फोन चर्चा में क्यों बना हुआ है.. वो आखिर कौन सा स्मार्टफोन करते हैं इस्तेमाल?

[ad_1]

मशहूर क्रिकेटर केएल राहुल का फोन इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. राहुल क्रिकेट की वजह से तो सुर्खियों में रहते ही हैं, लेकिन अब अपने फोन की वजह से भी हैं. सुर्खियों में रहने की एक बड़ी वजह उनकी शादी भी है. केएल राहुल की शादी बॉलिवुड के स्टार सुनील शेट्ठी की बेटी आथिया शेट्टी से हो रही है. हालांकि हम यहां स्मार्टफोन की बात करेंगे. स्मार्टफोन चर्चा में इसलिए है क्योंकि केएल राहुल रीयलमि के ब्रांड एंबेसडर हैं. कहीं ऐसा तो नहीं है कि ब्रांड प्रमोशन किसी और कंपनी का और स्मार्टफोन किसी और कंपनी का? ऐसे में चर्चा हो रही है कि आखिर वो कौन सा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं?

के.एल राहुल के स्मार्टफोन की चर्चा क्यों?
के एल राहुल फिलहाल कौन सा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है. कभी वे किसी ब्रांड के फोन के साथ दिखते हैं तो कभी किसी. हालांकि के एल राहुल Realme ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. इस वजह से, उन्हें कई बार Realme स्मार्टफोन के साथ स्पॉट किया गया है. हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि उन्हें Realme 9 Pro स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हुए देखा गया है.

live reels
News Reels

आईफोन के साथ भी देखा गया..
सिर्फ Realme नहीं बल्कि के एल राहुल को एक ट्विटर की एक पोस्ट में iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ भी देखा गया है. यह ट्विटर पोस्ट 24 अप्रैल 2020 की है. इसके साथ ही, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि के. एल. राहुल का प्राइमरी स्मार्टफोन iPhone 13 है, लेकिन प्रमोशन इवेंट के तौर पर वो Realme स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. वही, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो के एल राहुल 30 अगस्त 2021 को भी iPhone के साथ स्पॉट किया गया था. 

 

ऐसे में, यह सवाल भी खड़ा होता है कि सेलिब्रिटी जिन प्रोडक्ट को जनता को खरीदने के लिए इनफ्लुएंस करते हैं, क्या वो खुद उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं?

यह भी पढ़ें – अगली बार डिस्प्ले देखकर फोन खरीदें! जानिए इतने सारे टाइप में से आपके लिए कौन-सी बेस्ट है



[ad_2]

Source link

This Post Has 2 Comments

  1. Vytvorit osobn'y úcet

    Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.com/sk/register?ref=V3MG69RO

  2. Binance Paglikha ng Account

    Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.

Leave a Reply