You are currently viewing गाड़ी का चालान कटा है या नहीं ये घर बैठे मोबाइल से चेक करिए, तरीका ये है

गाड़ी का चालान कटा है या नहीं ये घर बैठे मोबाइल से चेक करिए, तरीका ये है

[ad_1]

अगर आप मेट्रो शहरों में रहते हैं और गाड़ी से इधर-उधर जाया करते हैं तो आप रोड पर लगे कैमरों से जरूर चिंतित रहते होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर गाड़ी की स्पीड तय सीमा से ज्यादा होगी या आपने सीट बैल्ट या हैलमेट नहीं पहना होगा तो तुरंत आपका ई-चालान कट जाएगा और आपको पता भी नहीं लगेगा. कई बार तो लोगों का चालान कब का कट चुका होता है और उन्हें इस बात की कानो कान खबर महीनों तक नहीं होती. आज इस लेख में हम आपको ये बताने वाले हैं कि आप कैसे ये जान सकते हैं कि आपकी गाड़ी का चालान कटा है या नहीं. 

गाड़ी का चालान चेक करने के लिए आपको ज्यादा जानकारी नहीं चाहिए. आप कुछ ही सेकंड में मोबाइल फोन से ये बात पता कर सकते हैं.

-इसके लिए सबसे पहले आपको https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाना होगा. 
-अब यहां आपको तीन विकल्प दिखेंगे जिससे आप गाड़ी के चालान की डिटेल्स देख सकते हैं. पहला चालान नंबर जो आपके पास कम ही केसेस में होगा.  दूसरा व्हीकल नंबर और तीसरा डीएल नंबर. सबसे सरल तरीका व्हीकल नंबर है.
– यहां आपको अपना गाड़ी का नंबर और फिर चेसिस नंबर डालना है जिसके बाद आपको ये पता लग जाएगा कि गाड़ी का चालान कटा है या नहीं. 

यहां आपको आपके पुराने चालान की स्थिति भी दिख जाएगी. यदि कोई चालान अनपेड होगा तो उसकी जानकारी भी आपको यहां दिखेगी. 

live reels News Reels

ई-चालान के लिए ये तरीका बेहद मददगार

ऊपर बताया गया तरीका ज्यादा मददगार तब है जब आपकी गाड़ी का ई-चालान हुआ हो. दरअसल, e-challan तब होता है जब आपकी गाड़ी की फोटो ले ली गई हो या आप ओवर स्पीडिंग कर रहे हो. अगर आपको ट्रैफिक पुलिस पकड़ती है तो तब आपको ये पता लग जाता है कि चालान कटा है. लेकिन ई-चालान में आसानी से ये पता नहीं चलता और फिर भूल होने पर आपको फाइन पड़ता है. इसलिए इस तरीके से आप घर बैठे समय-समय पर ये देख सकते हैं कि आपकी गाड़ी पर कोई चालान हुआ है या नहीं. 

यह भी पढ़ें:

काम में नहीं लग रहा लोगों का मन, 5 में से 4 बदलना चाहते हैं अपनी नौकरी, LinkedIn की ये रिपोर्ट देखिए

[ad_2]

Source link

This Post Has 2 Comments

  1. gate.io

    The point of view of your article has taught me a lot, and I already know how to improve the paper on gate.oi, thank you.

Leave a Reply