[ad_1]
iQOO Neo 7: चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो के सब ब्रांड आईक्यू ने हाल ही में भारत में iQOO 11 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. ये एक मिड रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन था. इस बीच खबर सामने है कि कंपनी जल्द बाजार में mid-range सेगमेंट का एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. आईक्यू जल्द भारत में आईक्यू नियो 7 ( iQOO Neo 7) स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. इस बात की घोषणा कंपनी ने ट्विटर के जरिए की है. जानिए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन क्या होंगे और कीमत कितनी रहेगी.
इतनी हो सकती है iQoo Neo 7 की कीमत
चीनी बाजार में आईक्यू ने iQOO Neo 7 को कुछ समय पहले पेश किया था. चीन में इस स्मार्टफोन की कीमत 31,000 रुपये है जो 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 35,000 रुपये रह सकती है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं हुई है लेकिन इंटरनेट पर जो जानकारी सामने है उसके मुताबिक इस प्राइस रेंज में ये स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है.
Here’s a prediction for you in 2023!
You will be getting the #PowerToWin with our 7. Thank us later!#iQOO #AmazonSpecials #MostPowerfulSmartphone #Coming Soon pic.twitter.com/zOhqJnAFIYNews Reels
— iQOO India (@IqooInd) January 15, 2023
मोबाइल फोन में होंगे ये फीचर्स
iQoo Neo 7 में 6.7 इंच एफएचडी प्लस E5 एमोलेड डिस्प्ले होगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. इस मोबाइल फोन को ग्राहक मैट्रिक ब्लैक, इंप्रेशन ब्लू और पॉप ऑरेंज कलर में खरीद पाएंगे. हालांकि ये कलर चीनी बाजार में उतारे गए हैं जो संभवतः कंपनी भारतीय बाजार में भी उतार सकती है. ये मोबाइल फोन एंड्राइड 13 पर काम करता है. प्रोसेसर के तौर पर इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस एसओसी दिया जा सकता है. मोबाइल फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 8/128GB और 12/512GB में लॉन्च हो सकता है.
iQ00 Neo 7, 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. मोबाइल फोन के रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा. वही, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है.
यहां से खरीद पाएंगे आईक्यू नियो 7
कंपनी ने ट्विटर के माध्यम से ये संकेत दिया है कि आईक्यू नियो 7 ( iQ00 Neo 7) स्मार्टफोन बिक्री के लिए अमेजॉन पर उपलब्ध होगा. जानकारी के मुताबिक, ये मोबाइल फोन फरवरी में संभवतः लांच हो सकता है. इस स्मार्टफोन को कंपनी iQ00 Neo 6 5G के सक्सेसर के तौर पर भारत में लॉन्च करेगी.
जल्द लॉन्च होगा वनप्लस 11 5G
वनप्लस भी अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 11 5G को 7 फरवरी को भारत में लॉन्च करेगा. ये स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के सात आएगा जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. मोबाइल फोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 प्राइमरी कैमरा होगा.
यह भी पढ़ें:
जानिये 79,900 रुपये के iPhone 13 को अमेजन रिपब्लिक सेल में सिर्फ 40 हजार रुपये में कैसे खरीदें?
[ad_2]
Source link
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://accounts.binance.com/ru/register-person?ref=P9L9FQKY