[ad_1]
Rugged Phone: आपने घूमते -फिरते या उड़ते -उड़ते रुग्ड फोन के बारे में जरूर सुना होगा. अगर नहीं भी सुना है तो चलिए हमारी हेडलाइन में तो पढ़ ही लिया होगा. क्या मन में सवाल आया कि भाई स्मार्टफोन तो ठीक है लेकिन यह रुग्ड फोन क्या बला है? आज के इस आर्टिकल में हम आपको रुग्ड फोन के बारे में ही बताने जा रहे हैं. इसके साथ ही हम आपको कुछ शानदार रुग्ड फोन के नाम भी बताएंगे. बता दें कि ज्यादातर रुग्ड फ़ोन गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां ही बनाती है. इसके अलावा, रुग्ड फोन हमारे साधारण स्मार्टफोन के मुकाबले कई ज्यादा शक्तिशाली होते है. इनकी कीमत भी अधिक होती है.
कीमत ज्यादा होने की वजह से कम लोग ही रुग्ड फोन का इस्तेमाल करते हैं. रुग्ड फोन की बॉडी चारो तरफ से मोटी होती है. दिलचस्प बात तो यह है कि रुग्ड फोन पर डस्ट, पानी, शॉक, वाइब्रेशन का भी असर नहीं होता है. अगर आप गेमिंग का शोक रखते या फिर आपका फोन नीचे गिरता रहता है तो आप रुग्ड फ़ोन का इस्तेमाल कर देख सकते है.
रुग्ड फ़ोन के फायदे क्या है ?
धूल और पानी से बचाव
रुग्ड फ़ोन डस्ट और वॉटरप्रूफ होते है. इसका मतलब है कि चाहे फोन पानी में गिर जाए या धूल में तर हो जाए लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. रुग्ड फ़ोन IP रेटिंग वाले फोन होते हैं.
News Reels
अच्छी क्वालिटी और मजबूत
रुग्ड फ़ोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनकी क्वालिटी काफी बेहतरीन होती है. इसके साथ ही, फ़ोन काफी मजबूत होते है.
विस्फोट या ब्लास्ट की चिंता नहीं
आपने कई बार देखा या सुना होगा कि किसी फ़ोन में बैटरी ज्यादा गर्म हो जाने पर विस्फोट या ब्लास्ट हो गया. रुग्ड फ़ोन में ऐसा नही होता है क्योंकि रुग्ड फ़ोन की अच्छी तरह से टेस्टिंग होती है. टेस्टिंग के बाद ही इन फोन को मार्केट में पेश किया जाता है.
हाई परफॉरमेंस
रुग्ड फ़ोन ज्यादातर गेमर के लिए होते है. यही वजह है कि गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां ही ज्यादा इन्हें बनाती हैं. इसमें वह सभी फीचर्स मिलते है जो एक गेमर को चाहिए होते है.
टॉप 10 रुग्ड फ़ोन कौन से हैं?
रुग्ड फोन का निर्माण कम ही किया जाता है. टॉप 10 रुग्ड फोन की लिस्ट में नीचे बताए गए फोन शामिल हैं.
- Nokia XR20
- Ulefone Armor 9 FLIR
- Blackview BV9900 Pro
- Doogee S97 Pro
- Ulefone Armor 10
- Unihertz Atom XL
- Cat S62 Pro
- Oukitel WP8 Pro
- Doogee S90
- Blackview BV9500
यह भी पढ़ें : बजट स्मार्टफोन की रेंज में मिल रहा ये प्रीमियम फोन, कैमरा-रैम और बैटरी सब जानदार
[ad_2]
Source link
I may need your help. I tried many ways but couldn’t solve it, but after reading your article, I think you have a way to help me. I’m looking forward for your reply. Thanks.