You are currently viewing ये हैं जनवरी में लॉन्च डुअल 5G सिम मोबाइल, नये नये फीचर्स से लैस हैं ये स्मार्टफोन

ये हैं जनवरी में लॉन्च डुअल 5G सिम मोबाइल, नये नये फीचर्स से लैस हैं ये स्मार्टफोन

[ad_1]

Amazon Sale On Phone:आज से iQOO 11 5G फोन की सेल शुरू हो गयी है. ये इस ब्रांड का सबसे महंगा फोन है जिसका कैमरा तो शानदार है ही साथ ही गेमिंग को भी मज़ेदार बनाने के लिये इसमें V2 चिप लगी है. इस फोन के अलावा रेडमी का सबसे स्लिम फोन Redmi Note 12 5G रिलीज हुआ है और तीसरा फोन Tecno Phantom X2 है जिसमें डुअल 5G सिम के अलावा कैमरा भी बेहद शानदार है. इन न्यू लॉन्च फोन पर डिस्काउंट के अलावा लॉन्चिंग ऑफर में 5 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है.

Amazon All Deals And Offers

1-iQOO 11 5G

live reels News Reels

  • 13 जनवरी से इस प्रीमियम फोन की सेल शुरू हो गयी है और लॉन्चिंग ऑफर में 5 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है. इस फोन की कीमत 61,999 रुपये है जो डील में 3% डिस्काउंट के बाद 59,999 रुपये में मिल रहा है. प्राइम मेंबर्स के लिये फोन पर हजार रुपये का कूपन है और इसके अलावा 18,200 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है.
  • फोन में 50MP के साथ GN5 अल्ट्रा सेंसिग कैमरा है जिससे फोन में ऑटोफोकस बन जाता है. फोन में 4K सुपर नाइट वीडियो बना सकते हैं. इस फोन में V2 Chip लगी है जिससे गेमिंग या फोटो का अलग एक्सपीरियेंस आता है. फोन में 2K E6 AMOLED डिस्प्ले है जिसमें दूसरे फोन के मुकाबले 77.8% ज्यादा पिक्सल है.फोन में की बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये फोन सिर्फ 8 मिनट में 50% और 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.

Amazon Deal On iQOO 11 5G (Legend, 8GB RAM, 256 GB Storage) | Snapdragon ® 8 Gen 2 Mobile Platform | 2K E6 AMOLED Display | V2 Chip


2-Redmi Note 12 5G 

  • इस फोन की कीमत 19,999 रुपये है जो डील में 17,999 रुपये में मिल रहा है.  फोन पर ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये का कैशबैक है और 16,650 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.
  • ये सबसे स्लिम फोन है. इस फोन की थिकनेस सिर्फ 7.9mm है. फोन में 48MP का ट्रिपल AI कैमरा है.फोन में 5G नेटवर्क वाली सिम है. फोन में 6.67 इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन है. इसमें 33W की सुपरफास्ट चार्जिंग है जिससे 22 मिनट में फोन 50% चार्ज हो जायेगा.

Amazon Deal On Redmi Note 12 5G

3-Tecno Phantom X2 5G

  • ये भी जनवरी में लॉन्च न्यू फोन है जिसकी कीमत 51,999 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर में 23% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन पर 20,200 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.
  • फोन का शानदार 64MP का कैमरा है जिसमें OIS का अल्ट्रा क्लीयर नाइट कैमरा भी लगा है. फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा है. फोन में 6.8 इंच की FHD AMOLED स्क्रीन है जिसमें डुअल कर्व्ड है.इसमें दो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाली सिम लगती हैं.

Amazon Deal On Tecno Phantom X2 5G Moonlight Silver (8GB RAM,256GB Storage) | World’s 1st 4nm Dimensity 9000 5G Processor | Dual Curved AMOLED Display | 64MP RGBW Camera

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

[ad_2]

Source link

This Post Has One Comment

  1. gate borsası

    After reading your article, it reminded me of some things about gate io that I studied before. The content is similar to yours, but your thinking is very special, which gave me a different idea. Thank you. But I still have some questions I want to ask you, I will always pay attention. Thanks.

Leave a Reply