[ad_1]
<p style="text-align: justify;">भारत में बजट स्मार्टफोन सबसे ज्यादा खरीदें और बेचे जाते हैं. स्मार्टफोन कंपनियां भी बाजार को देखते हुए समय-समय पर बजट स्मार्टफोन लॉन्च करती है. लेकिन इस सब के बावजूद भी कई ऐसे लोग हैं जो इन बजट स्मार्टफोन को नहीं खरीद पाते. ऐसे में लोगों के लिए एकमात्र ऑप्शन सेकंड हैंड मोबाइल फोन का बचता है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो प्रीमियम मोबाइल फोन नहीं खरीद पाते इसलिए वो इनका सेकंड हैंड एडिशन खरीदते हैं. इन दिनों सेकंड हैंड मोबाइल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से मिल जाते हैं. ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि एक सेकंड हैंड मोबाइल फोन खरीदते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. </p>
<p style="text-align: justify;">कई बार गलत निर्णय के चलते लोगों का पैसा बर्बाद हो जाता है और एक खराब फोन वे घर ले आते. सेकंड हैंड मोबाइल फोन पर फर्स्ट हैंड फोन की तरह गारंटी/वारंटी आदि कम ही मिलती है. इसकी वजह से इसे बदलना भी मुश्किल होता है. ऐसे में एक अच्छा स्मार्टफोन आप खरीद कर लाए इसलिए ये बातें ध्यान रखें. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कुछ देर जरूर करें इस्तेमाल<br /></strong>सेकंड हैंड फोन को खरीदने से पहले कुछ देर के लिए इसे इस्तेमाल जरूर करें. इस्तेमाल करने से यहां तात्पर्य इसकी बैटरी, कैमरा, स्टोरेज आदि की परख करने से है. जब आप लगातार स्मार्टफोन को इस्तेमाल करेंगे तो आपको स्मार्टफोन से जुड़ी कई बातें पता लगेंगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मोबाइल का बिल<br /></strong>अक्सर लोग जब सेकंड हैंड फोन दुकान से लेते हैं तो वे बिना बिल आदि के फोन को घर ले आते हैं. बिना बिल के स्मार्टफोन को खरीदना कानूनी तौर पर सही नहीं है. कई बार चोरी किए हुई स्मार्टफोन भी बाजार में बेचे जाते हैं. ऐसे में इस सब से बचने के लिए मोबाइल फोन का बिल या इससे जुड़ी जानकारी जरूर पता करें. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मोबाइल के पार्ट्स को करें चेक<br /></strong>सेकंड हैंड मोबाइल फोन खरीदने से पहले इसके सभी महत्वपूर्ण पार्ट्स की चेकिंग जरूर करें. जैसे वॉल्यूम रॉकर बटन, चार्जिंग प्वाइंट, पावर ऑन-ऑफ बटन, मोबाइल के सेंसर, माइक्रोफोन, स्पीकर आदि. अगर आप बिना चेक किए स्मार्टफोन को घर लाते हैं तो फिर आपको बस नुकसान होगा और कुछ नहीं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नहीं मिलता बिल तो ये काम करें<br /></strong>अगर किसी कारण से मोबाइल फोन बेचने वाला व्यक्ति या दुकानदार आपको मिल या इसका बॉक्स देने से मना कर रहा है तो इस स्थिति में आप एक वीडियो बना लें जिससे भविष्य में आपको कोई परेशानी न हो. अगर आपको बिल मिल रहा है तो बिल का आईएमइआई नंबर और मोबाइल का आईएमइआई नंबर जरूर चेक करें. आप अपने स्मार्टफोन का आईएमइआई नंबर *#06# डायल करके पता कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">एक अच्छा सेकंड हैंड मोबाइल फोन आप तभी खरीद सकते हैं जब आप अलर्ट होकर इसे खरीदें. यानी सभी चीजों की तहकीकात करके अगर आप स्मार्टफोन खरीदते हैं तो निश्चित तौर पर आपको एक अच्छा स्मार्टफोन मिलेगा. अगर आप बिना ज्यादा सोचे-समझे या देखें उठा लाते हैं तो फिर आपको नुकसान होगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a title="अब बिना सिरदर्दी के आसानी से वॉट्सऐप पर होगा ये काम, आ रहा एक कमाल का फीचर… " href="https://www.abplive.com/technology/whatsapp-will-allow-users-to-transfer-data-from-android-to-android-without-google-drive-know-about-this-new-update-2301003" target="_blank" rel="noopener">अब बिना सिरदर्दी के आसानी से वॉट्सऐप पर होगा ये काम, आ रहा एक कमाल का फीचर… </a></strong></p>
[ad_2]
Source link