You are currently viewing बॉस के साथ मीटिंग-गैजेट्स को चार्ज और एक्सरसाइज, Acer की ये मशीन सब एक साथ करेगी

बॉस के साथ मीटिंग-गैजेट्स को चार्ज और एक्सरसाइज, Acer की ये मशीन सब एक साथ करेगी

[ad_1]

फिट रहने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करना जरूरी है. लेकिन आज कामकाज के चलते हमारी लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि हम अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पाते. घंटों ऑफिस में बैठे रहने की वजह से हमारी फिटनेस और बॉडी पोस्चर खराब होने लगता है और फिर हमें कई परेशानियां होती हैं. अगर आप भी इस सब समस्या से जूझ रहे हैं तो ACER ने आपके लिए एक शानदार समाधान निकाला है. लॉस वेगास में चल रहे CES (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो) इवेंट में ACER  ने अपनी स्मार्ट बाइक प्लस डेस्क मशीन लॉन्च की है. इस मशीन में आप एक साथ अपना कोई काम, एक्सरसाइज और गैजेट्स को चार्ज कर सकते हैं. जानिए इस मशीन और इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में.

Acer ने CES इवेंट में eKinekt BD3 नाम से एक स्मार्ट बाइक प्लस डेस्क लॉन्च की है.  इसमें आप एक्सरसाइज के साथ-साथ ऑफिस का कोई काम और गैजेट्स को चार्ज कर सकते हैं. दरअसल, इस फिटनेस बाइक में पैडल दिए गए हैं जो आपके द्वारा पैडल मारते वक्त उत्पन्न की गई काइनेटिक एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदलते हैं और फिर इससे आपके गैजेट्स चार्ज होते हैं. कंपनी के मुताबिक, अगर आप 1 घंटे तक लगातार 60 आरपीएम पर पैडल चलाते हैं तो ये लगभग 75 वॉट की पावर जनरेट करता है.

पैडल से चार्ज होंगे गैजेट्स

इस स्मार्ट बाइक कम डेस्क में आपको एक एलसीडी डिस्पले मिलती है जिसमें आप अपना फिटनेस रिकॉर्ड ट्रैक कर सकते हैं. जैसे आपने कितनी कैलोरी बर्न की है,  कितना डिस्टेंस कवर किया और कितनी पावर आपके द्वारा जनरेट की गई है. जब आप पैडल मारते वक्त एक्सरसाइज करते हैं तो दूसरी तरफ आपके इलेक्ट्रिक गैजेट इससे चार्ज होते हैं. आप इस मशीन के स्मार्ट डेस्क पर अपना लैपटॉप रखकर कोई इंपॉर्टेंट मीटिंग अटेंड भी कर सकते हैं. इसमें आपको एक बैग रखने के लिए हुक और पानी की बोतल के लिए अलग से जगह दी गई है.

live reels News Reels

ऐप से भी मशीन को कर सकते हैं कट्रोल

Acer की इस स्मार्ट बाइक कम डेस्क को आप ऐप के माध्यम से भी चला सकते हैं. आप चाहे तो इस मशीन में अपना पर्सनल रिकॉर्ड जैसे कि हाइट, वेट, जेंडर, ऐज आदि ऐप के माध्यम से डाल सकते हैं. इसका कम्पेनियन ऐप आपकी वर्कआउट हिस्ट्री को भी रिकॉर्ड करता है ताकि आप देख पाएं कि आपने पिछले दिनों की तुलना में कितनी प्रोग्रेस फिटनेस के मामले में की है.

मशीन में मिलते हैं दो मोड

स्मार्ट बाइक कम डेस्क में आपको Acer दो मोड़ देता है जिसमें पहला स्पोर्ट्स और दूसरा वर्क मोड है. जब आप वर्क मोड को चुनते हैं तो आपकी चेयर अपने आप डेस्क की तरफ खिसक जाती है और आप आसानी से इस पर बैठकर काम कर सकते हैं. काम के साथ-साथ आप पैडल मारकर हल्की एक्साइज भी कर  सकते हैं. वहीं, स्पोर्ट्स मोड में चेयर डेस्क से पीछे हो जाती है और आप आसानी से जिस तरह जिम में एक्सरसाइज करते हैं वैसे ही इस पर हाई इंटेंसिटी वर्कआउट कर सकते हैं.

कितनी है कीमत

Acer की ये स्मार्ट बाइक कम डेस्क ताइवान में अप्रैल से बिक्री के उपलब्ध होगी. इसकी कीमत ताइवान में  29000 एनटीडी है. यानि भारतीय रुपयों में  मशीन करीबन 80,000 रुपये के आस-पास आएगी. इसके अलावा Acer की eKinekt BD3 नार्थ अमेरिका और यूरोप में जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. यहां इसकी कीमत $999 and EUR 999 होगी.  

यह भी पढें: होमवर्क-असाइनमेंट, UPSC का कठिन सवाल…सबकुछ बता रहा ChatGPT, लेकिन यहां लग गया बैन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply