You are currently viewing आ गया है बालों से भी पतला सोलर सेल, अब तारों से नहीं कपड़ो से मिलेगी बिजली…जानिए 

आ गया है बालों से भी पतला सोलर सेल, अब तारों से नहीं कपड़ो से मिलेगी बिजली…जानिए 

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">समय के साथ टेक्नोलॉजी में बदलाव हो रहा है. पहले जिन कामों को करने में घंटो या कई दिनों का समय लगता था वो अब महज कुछ सेकंड या मिनट में पूरा हो रहा है. टेक्नोलॉजी ने हम सभी की जिंदगी सरल बना दी है. इस बीच टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, एमआईटी के रिसचर्स ने एक अल्ट्राथिन और अल्ट्रालाइट सोलर सेल तैयार किया है. यानी इंजीनियर्स ने बेहद हल्का और बालों से भी पतला सोलर सेल खोज निकाला है. इस सोलर सेल का इस्तेमाल किसी भी सतह पर किया जा सकता है. जिस सतह पर सोलर सेल को लगाया जाएगा वो पावर सोर्स में बदल जाएगा. यानी अगर आप इस सोलर सेल को कपड़ों में लगाते हैं तो आपके कपड़े बिजली पैदा करने लगेंग.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे डेवलप की गई टेक्नोलॉजी<br /></strong>बाल से भी पतले इस सोलर सेल को डेवलप करने के लिए रिसर्चर्स ने नैनोमेटेरियल का इस्तेमाल प्रिंटेबल इलेक्ट्रॉनिक इंक में किया है जिससे नोवल सोलर सेल डिवाइस बनाया जा सके. रिसर्च पेपर के लीड ऑथर Vladimir Bulović ने बताया की हमारा लाइटवेट फोटोवोल्टिक (PV) का मौजूदा वर्जन उतना बेहतर नहीं है जितना सिलिकॉन पीवीएस होते हैं. मगर इनका वजन बहुत कम है. उन्होंने कहा कि इन पावर सेल्स का इस्तेमाल कन्वेंशनल सिलिकॉन पीवीएस को रिप्लेस करने के लिए नहीं बल्कि जहां ये काम नहीं आएंगे वहां लाइटवेट फोटोवॉल्टिक सेल का इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें इस प्रिंटेड मॉड्यूल (सोलर सेल) की थिकनेस सिर्फ 15 माइक्रोन है जबकि इंसान के बालों की थिकनेस 70 माइक्रोन तक होती है. यानी ये सोलर सेल इतना पतला है इसे कहीं भी आसानी से लगाया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">उदाहरण के लिए अगर शादी ब्याह में किसी टेंट के ऊपर इसे लगा दिया जाए तो पूरा टेंट आपको बिजली प्रदान करेगा. जैसे ही सूरज की रोशनी इन सोलर सेल पर पड़ेगी ये चार्ज होंगे और आपको फिर बिजली प्रदान करेंगे. बेहद ज्यादा पतले होने की वजह से इनके टूटने का भी खतरा है. इस समस्या को दूर करने के लिए रिसर्चर्स ने एक स्पेशल फैब्रिक का इस्तेमाल किया है जिसे डायनेमा नाम से जाना जाता है. फिलहाल रिसर्चर्स इस मटेरियल पर काम कर रहे हैं. यदि आने वाले समय में ये सेल्स अच्छे से इसपर काम करत हैं तो इनका इस्तेमाल कपड़ों आदि में किया जा सकेगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p>
<p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a title="पर्सनल फाइल्स को छिपाने के लिए Windows पर बना सकते हैं सीक्रेट फोल्डर, जानें कैसे" href="https://www.abplive.com/technology/how-to-create-secret-blank-folders-on-windows-to-store-private-files-2294989" target="_blank" rel="noopener">पर्सनल फाइल्स को छिपाने के लिए Windows पर बना सकते हैं सीक्रेट फोल्डर, जानें कैसे</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply