You are currently viewing Oneplus 11 में मिलेगा शानदार कैमरा, कीमत ये रहेगी

Oneplus 11 में मिलेगा शानदार कैमरा, कीमत ये रहेगी

[ad_1]

Oneplus 11: वनप्लस के नए फोन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. कंपनी महज 5 दिन बाद वनप्लस 11 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने वाली है. हालांकि ये लॉन्च इवेंट चीन में होगा और भारत में 7 फरवरी को ये मोबाइल फोन आएगा. अगर आप भी एक प्रीमियम मोबाइल फोन नए साल पर लेने की सोच रहे हैं तो वनप्लस 11 आपके लिए बेहतर क्यों है ये जानिए. 

मोबाइल के स्पेक्स

वनप्लस 11में  6.7 QHD प्लस एमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च होगा जिसमें पहला 12/256GB और दूसरा 16/512GB. बात करें प्रोसेसर की तो वनप्लस 11 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 प्रोसेस मिलेगा. इस मोबाइल फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50MP Sony IMX890 सेंसर, 48MP IMX581 सेंसर और 32MP IMX709 सेंसर होगा. वनप्लस 11 5000 mah की दमदार बैटरी और 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा. 

डिजाइन मिलेगा अलग

live reels News Reels

वनप्लस 11 में Oneplus 10 प्रो की तरह डिजाइन नहीं मिलेगा. वनप्लस 10 प्रो में जहां आपको स्क्वायर शेप का कैमरा देखने को मिलता था, वनप्लस 11 में कैमरा गोल और उभरा हुआ होगा. यानी जब आप इस फोन को नीचे रखेंगे तो ये उठा हुआ महसूस होगा. मोबाइल फोन मेटल फ्रेम और कर्व्ड डिस्पले के साथ आएगा. जानकारी के मुताबिक, मोबाइल फोन दो कलर में लॉन्च होगा जिसमें पहला ग्रीन और दूसरा ब्लैक है.

कीमत

कंपनी ने वनप्लस 10 प्रो 66,999 रूपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था. क्योंकि ये मोबाइल फोन 10 प्रो से बेहतर फीचर्स और डिजाइन ऑफर करता है तो माना जा रहा है कि वनप्लस 11 की कीमत 70,000 रूपये के आसपास हो सकती है. हलाकि सटीक जानकारी लॉन्च डेट के बाद ही सामने आएगी. 

नए साल पर ये फोन भी होंगे लॉन्च

वनप्लस के अलावा नए साल पर रेडमी 12 सीरीज लॉन्च होने वाली है. रेडमी 12 सीरीज भारत में 4 जनवरी को लॉन्च होगी और बिक्री के लिए 11 जनवरी से उपलब्ध होगी. इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी s23 सीरीज, रियल मी जीटी नियो 5, मोटो x40 जैसे कई मोबाइल फोन नए साल पर लॉन्च होंगे. 

यह भी पढ़ें: घर में चार लोगों के पास फोन है और चारों अलग अलग रिचार्ज करवाते हैं… तो ये प्लान हैं बेस्ट, काफी सस्ता पड़ेगा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply