[ad_1]
World Smallest Mobile : आज के समय में तो 6इंच से भी बड़ी स्क्रीन वाले मोबाइल आने लगे हैं. इनकी बड़ी स्क्रीन की वजह से कई दिक्कतें भी होती हैं. जैसे कि बड़ी स्क्रीन वाले फोन जेब में फिट नहीं हो पाते हैं. इतना ही नहीं इन्हें हाथ में पकड़ने में भी दिक्कत आती है. ऐसे में, अब लोग हल्के फोन की तलाश कर रहे हैं. ऐसे मोबाइल जो वज़न में भी हल्के हो, स्क्रीन साइज भी ज्यादा बड़ा ना हो और इस्तेमाल में भी आसान हो. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल कौन – सा है? हम अक्सर दुनिया के महंगे फोन, 5जी फोन और बजट फोन आदि पर बात करते हैं, लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे छोटे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं.
दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल
Zanco T1 दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल फोन है. यह मोबाइल इतना छोटा है कि आपकी हथेली पर माचिस की डिब्बी की तरह लगेगा. अंदाजे के लिए हम आपको बताना चाहेंगे कि यह मोबाइल आईफोन से 4 गुना छोटा है. इसकी डिस्प्ले सिर्फ आधा इंच है. इसके अलावा, इसमें 32 * 64 पिक्सेल की स्क्रीन दी गई है. इस मोबाइल लंबाई की 5 सेंटीमीटर से भी कम है. दुनिया के सबसे छोटे फोन में 32 एमबी की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. ऐसे में, इतने कम स्टोरेज के साथ आप इसमें अपना अधिक डाटा नहीं रख सकेंगे.
इस छोटे से फोन में है ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी
बैटरी की बात करें तो फोन में 200 mah की बैटरी लगाई गई है. दिलचस्प बात तो यह है कि इस छोटे से फोन में ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी की सुविधा भी दी गई है. अब सिम की बात करें तो इसमें डुअल तो नहीं लेकिन सिंगल सिम लगाया जा सकता है. Zanco T1 का वजन मात्र 13 ग्राम है. या यूं कहिए कि इसका वज़न माचिस की डब्बी जितना ही है.
Zanco T1 के फीचर्स
दुनिया के सबसे छोटे मोबाइल में MediaTek MTK6261D प्रोसेसर दिया गया है. इसमें ऑपरेशन सिस्टम नहीं है. इसके अलावा, इसमें रियर और फ्रंट कैमरा भी नहीं है.
यह भी पढ़ें
आप फोन में सिर्फ 25 रुपये का रिचार्ज भी करवा सकते हैं, जानिए इसमें इंटरनेट के साथ क्या-क्या मिलता है
[ad_2]
Source link