[ad_1]
नए साल से पहले ही वोडाफोन-आइडिया (VI) ने अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में 2 नए प्लान ऐडउप किए हैं. कंपनी इन प्लान्स के साथ यूजर्स को एक खास सुविधा भी दे रही है. दरअसल, जियो और एयरटेल के 5G नेटवर्क आने के बाद लगातार कस्टमर इन दोनों ऑपरेटर पर स्विच हो रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए vodafone-idea ने 2 बेहद खास सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं. कंपनी ने 25 रुपये और 55 रुपये के दो नए रिचार्ज प्लान नए साल से पहले इंट्रोड्यूस किए हैं. इन दोनों ही प्लान पर आपको 4G डाटा वाउचर मिलेगा. यानी इनमें आपको कॉलिंग और s.m.s. का लाभ नहीं मिलेगा. इन प्लान्स में सिर्फ आप हाई स्पीड 4G डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे.
प्लान के साथ मिलेगा इस चीज का फायदा, बशर्ते…
वोडाफोन के प्रीपेड यूजर्स को 25 रुपये के प्लान में 1 दिन के लिए 1.1जीबी डाटा मिलेगा. कंपनी के पास 1 दिन की वैलिडिटी वाला एक और प्लान है जिसमें वह अपने यूजर को 19 रूपये में 1GB डाटा उपलब्ध कराती है. खास बात ये है कि कंपनी 19 रूपये के प्लान के साथ अपने यूजर्स को हंगामा म्यूजिक का एक्सेस भी बतौर एडिशनल बेनिफिट 1 दिन के लिए दे रही है.
वोडाफोन के दूसरे प्लान यानी 55 रूपये में आपको 3.3 जीबी डाटा मिलता है जिसकी वैलिडिटी 7 दिन की है. इस प्लान के साथ यूजर्स को 1 महीने के लिए ऐड फ्री म्यूजिक का एक्सपीरियंस मिलेगा. ध्यान रखें, दोनों ही प्लान को यूज करने के लिए आपको एक एक्टिव बेस प्लान की जरूरत होगी. यानी आप इन्हें एडीशनल डाटा वाउचर की तरह यूज कर सकते हैं.
News Reels
108 रूपये के प्लान में मिलता है ये सब
कंपनी अपने यूजर्स के लिए 108 रूपये का प्लान भी ऑफर करती है. इसमें उन्हें 15 दिन के लिए 6 जीबी डेटा का लाभ मिलता है. इस प्लान के साथ यूजर्स को 3 महीने क लिए ऐड फ्री म्यूजिक का एक्सपीरियंस भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: इंजेक्शन नहीं अब लगवाएं नेजल वैक्सीन, बूस्टर डोज के लिए बुकिंग का ये है तरीका…स्लिप भी करें डाउनलोड
[ad_2]
Source link