You are currently viewing Airtel 5G Plus इस पहाड़ी शहर में हुआ लॉन्च, JIO अब तक इतने शहरों में कर चुका है लॉन्चिंग

Airtel 5G Plus इस पहाड़ी शहर में हुआ लॉन्च, JIO अब तक इतने शहरों में कर चुका है लॉन्चिंग

[ad_1]

5G Service in India: एयरटेल ने भारत के एक पहाड़ी शहर में अपनी 5जी सर्विस शुरू की है. अब एक और नए शहर के लोग 5जी सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे. दरअसल, एयरटेल ने आज (19 दिसंबर 2022) को शिमला में भी अपनी 5जी सर्विस शुरू कर दी हैं. पहाड़ी शहर शिमला में एयरटेल की 5जी सर्विस फिलहाल मॉल रोड, संजोली, ढली, भट्टा कुफर, रिज और संजोली हेलीपैड क्षेत्र और कुछ अन्य चुनिंदा स्थानों पर शुरू की गई हैं. शिमला में अपनी सर्विस जारी करने के साथ एयरटेल ने कहा कि वह आने वाले समय में पूरे शहर में अपनी सेवाएं शुरू करने की तैयार कर रही है.

शिमला में एयरटेल 5जी प्लस

पुष्पिंदर सिंह गुजराल, सीईओ, अपर नॉर्थ ने कहा कि एयरटेल के कस्टमर्स अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकेंगे और मौजूदा 4जी स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज गति का लाभ ले सकते हैं.  हम पूरे शहर को रोशन करने की तैयारी में हैं, जो ग्राहकों को हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो को तुरंत अपलोड करने और बहुत कुछ करने के लिए सुपरफास्ट एक्सेस का आनंद लेने की सहूलियत देगा.”

एयरटेल ने पिछले महीने पटना में अपनी 5G सर्विस लॉन्च की थी. अब एयरटेल कुल 14 शहरों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर, वाराणसी, पानीपत, गुरुग्राम, गुवाहाटी, पटना, शिमला और लखनऊ में 5जी सेवाएं जारी कर चुका है. एयरटेल ने कहा है कि 5जी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सिम बदलने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि मौजूदा एयरटेल 4जी सिम ही 5जी के लिए काफी है.

इन शहरों में है जियो की 5जी सर्विस

जियो अब तक दिल्ली एनसीआर, मुंबई, वाराणसी, राजस्थान के नाथद्वारा, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गुजरात और कोलकाता में अपनी सर्विस जारी कर चुका है. जियो ने कहा है कि 5G के इस्तेमाल के लिए आपको अलग से सिम खरीदने की जरूरत नहीं है. आपका मौजूदा 4G सिम ही 5G को भी सपोर्ट करेगा. इसके लिए बस आपके पास 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन और 239 रुपये या उससे ज्यादा का एक्टिव प्लान होना ज़रूरी है.

यह भी पढ़ें: पहले 4G फोन था, अब 5G ले आए… तो पढ़ लें क्या इसके लिए अलग से रिचार्ज भी करवाना होगा?



[ad_2]

Source link

Leave a Reply