[ad_1]
Truecaller Digital Govt Directory : ट्रूकॉलर ने आम लोगों की सुविधा के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर डिजिटल सरकारी डायरेक्टरी को एड किया है. इससे यूजर्स पहचान कर पाएंगे कि कॉल करने वाला व्यक्ति सरकारी अधिकारी है या कोई स्कैमर. नया फीचर नागरिकों को सरकारी अधिकारियों से जुड़ने में मदद करेगा. इसमें मंत्रालयों के नंबर शामिल होंगे. इन-ऐप गवर्नमेंट डायरेक्टरी में 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 20 केंद्रीय मंत्रालयों के नंबर शामिल किए गए हैं, जिसमें सरकार और आधिकारिक स्रोतों से सीधे जानकारी ली गई है. ट्रूकॉलर ने यह भी कहा कि यह विभिन्न विभागों और राज्यों में नए नंबरों के साथ डायरेक्टरी का विस्तार करेगा.
धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम
ट्रूकॉलर के मुताबिक, भारत में कॉल के ज़रिए स्कैम किया जा रहा है. इन कॉल्स से सरकारी अधिकारियों के नाम पर जालसाजी और धोखाधड़ी की जा रही है, और ये मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में, नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर सरकारी डायरेक्टरी को एड किया है, जिससे स्कैम के बढ़ते मामलों पर रोक लग सकेगी. इसके माध्यम से देश के 240 मिलियन भारतीय यूजर्स आसानी से सरकार से कॉन्टैक्ट कर सकेंगे.
ऐसे दिखाई देंगे वेरिफाइड सरकारी कॉन्टैक्ट
News Reels
ट्रूकॉलर के अनुसार, अगर आपके पास आने वाली कॉल वेरिफाइड सरकारी नंबर से है तो उसके बैकग्राउंड में ग्रीन कलर दिखाई देगा. इसके अलावा, कॉन्टैक्ट पर ब्लू टिक भी शो होगा. इससे यूजर्स वेरिफाइड कॉन्टैक्ट की आसानी से पहचान कर पाएंगे. कम्पनी इस डायरेक्टरी का विस्तार करना चाहती है. इसके लिए वो कई विभागों के साथ बातचीत भी कर रही है. इसके लिए एक प्रोसेस पर काम किया जा रहा है, जिसकी मदद से सरकारी एजेंसी डायरेक्टरी पर आसानी से अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल जोड़ सकेगी.
यह भी पढ़ें
इस साल गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा क्या सर्च किया ये लिस्ट देखकर आप भी चकरा जाएंगे
[ad_2]
Source link