गर्मियों से पहले बड़ा धमाका! इस कंपनी ने लॉन्च कर दिए 11 AC, Voltas को मिलेगी कड़ी टक्कर

गर्मियों से पहले बड़ा धमाका! इस कंपनी ने लॉन्च कर दिए 11 AC, Voltas को मिलेगी कड़ी टक्कर

<p style=”text-align: justify;”>गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और अब एयर कंडीशनर्स (AC) की मांग बढ़ने वाली है. इसे देखते हुए कई कंपनियां अपने नए मॉडल बाजार में उतार रही हैं. अब शार्प बिजनेस सिस्टम (इंडिया) ने भी AC की तीन नई रेंज लॉन्च की है. कंपनी का कहना है कि इन रेंज के एनर्जी एफिशिएंट AC शानदार कूलिंग परफॉर्मेंस देते हैं और इनमें एयर प्यूरिफिकेशन के लिए एडवांस्ड फिल्टर लगे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीन रेंज में लॉन्च हुए 11 एयर कंडीशनर्स</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कंपनी ने Reiryou, Seiyro और Plasma Chill सीरीज के तहत 11 एयर कंडीशनर्स लॉन्च किए हैं. ये 7-स्टेज फिल्टरेशन, 7-इन-1 कन्वर्टिबल फंक्शनलिटी, सेल्फ डायग्नोसिस और सेल्फ-क्लिनिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. इससे ये आराम के साथ-साथ ग्राहकों की सेहत और सुविधा का भी ध्यान रखते हैं. इन्हें घर और ऑफिस दोनों जगहों पर इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>1-2 टन कैपेसिटी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>Reiryou Series के एयर कंडीशनर्स की कैपेसिटी 1.5-2 टन है. 3 और 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आने वाले इन एयर कंडीशनर्स को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 58 डिग्री तापमान वाली गर्मी में भी कूलिंग देते हैं. इंट्रोडक्टरी लॉन्च ऑफर के तौर पर कंपनी इस सीरीज के साथ 7 साल की कॉम्प्रीहैंस्व वारंटी दे रही है. इसी तरह Seiryo Series में 1-1.5 टन वाली AC रखे गए हैं, जो 3 और 5 स्टार रेटिंग के साथ आते हैं. Plasma Chill सीरीज की बात करें तो 1-1.5 टन कैपेसिटी वाले ये AC 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कीमत और उपलब्धता</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>Reiryou सीरीज की कीमत 39,999 रुपये से शुरू हो रही है. Seriyo की शुरुआती कीमत 32,499 रुपये है और Plasma Chill की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है. ये देश के प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर मौजूद हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Voltas के इस AC को मिलेगी टक्कर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शार्प के ये AC Voltas के लिए मुकाबला कड़ा करेंगे. Voltas भी लगभग समान कीमत में 1.5 टन कैपेसिटी वाला AC पेश कर रही है. Voltas का 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला 2024 मॉडल 4-इन-1 एडजस्टेबल मोड और एंटी-डस्ट फिल्टर आदि से लैस है. इस पर कंपनी एक साल की कॉम्प्रीहैंसिव वारंटी दे रही है. अमेजन से इसे 33,900 रुपये में खरीदा जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अब टेंपरेचर भी माप सकेगी Galaxy Ring, Samsung जोड़ेगी यह नया फीचर, पेटेंट से हुआ खुलासा” href=”https://www.abplive.com/technology/gadgets/samsung-to-add-new-temperature-measuring-senser-in-upcoming-galaxy-rings-shows-patent-2896674″ target=”_self”>अब टेंपरेचर भी माप सकेगी Galaxy Ring, Samsung जोड़ेगी यह नया फीचर, पेटेंट से हुआ खुलासा</a></strong></p>

Leave a Reply