[ad_1]
Twitter Followers Dip: अगर ट्विटर पर आपके फॉलोअर्स अचानक से डाउन होने लगे हैं तो घबराए नहीं. इसके साथ ही, इसे किसी तरह का ग्लिच भी न समझें. दरअसल, ट्विटर की सफाई की जा रही है. ट्विटर के नए बॉस एलोन मस्क फेक अकाउंट को ट्विटर से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं. इस सिलसिले में एलोन मस्क ने एक ट्वीट कर इस बात की खुद पुष्टि की है. अब ट्विटर पर स्पैम अकाउंट्स घर नहीं बसा पाएंगे. आइए मस्क के ट्वीट के साथ इस खबर पर डिटेल में बात करते हैं.
एलोन मस्क ने गुरुवार 1 दिसंबर 2022 को अपने ट्विटर अकाउंट पर इस खास अपडेट की जानकारी साझा की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “ट्विटर अभी बहुत सारे स्पैम/स्कैम खातों को छांट रहा है, इसलिए आप अपने फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट देख सकते हैं.”
Twitter is purging a lot of spam/scam accounts right now, so you may see your follower count drop
— Elon Musk (@elonmusk) December 1, 2022
कैरेक्टर लिमिट में बढ़ोतरी
News Reels
इसके अलावा, मस्क ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 1000 करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं. कुछ समय पहले की ही बात है. एक सोशल मीडिया यूजर्स ने मस्क को टैग किया और लिखा, “कैरेक्टर लिमिट को 1000 तक बढ़ाने पर क्या विचार है?” इस ट्वीट के जवाब में एलोन मस्क ने लिखा, “यह टू डू लिस्ट में शामिल है.”
कैरेक्टर लिमिट ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया सर्विसेज के बीच प्रमुख अंतरों में से एक रही है. इसकी कैरेक्टर लिमिट इसे बाकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अलग बनाती है. Mashable की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्लेटफ़ॉर्म के टेकओवर के बाद से कई मौकों पर मस्क ने कैरेक्टर लिमिट बढ़ाने के विचार में रुचि जताई है. 27 नवंबर को एक ट्विटर यूजर ने मस्क को प्लेटफॉर्म की कैरेक्टर लिमिट 280 से बढ़ाकर 420 करने का सुझाव दिया था. इसके जवाब में मस्क ने लिखा, ‘अच्छा विचार’. इससे पहले एक अन्य यूजर ने सुझाव देते हुए लिखा ‘कैरेक्टर लिमिट से छुटकारा.’ इस ट्वीट का मतलब है कि यूजर कैरेक्टर लिमिट को खत्म कराना चाह रहा है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp ने बैन कर दिए 23 लाख अकाउंट, कारण जानकर आप भी कर लें सुधार
[ad_2]
Source link