[ad_1]
Amazon Deal On Mobile: 20 हजार रुपये के बजट में बेस्ट फोन खरीदना चाहते हैं तो इन 5 ऑप्शन को जरूर चेक करें. इनमें 5G टेक्नॉलोजी है. फास्ट चार्जिंग है, 64MP तक का कैमरा है और बाकी फीचर्स भी दमदार है. सेल में इन फोन पर 7 हजार रुपये तक का कैशबैक और अब तक सबसे ज्यादा 18 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.
1-Samsung Galaxy M33 5G
News Reels
20 हजार की कीमत में नंबर-1 फोन है Samsung Galaxy M33 5G . फोन की कीमत 24,999 रुपये है जो डील में 18,999 रुपये में मिल रहा है लेकिन फोन फेस्ट में एडिशनल डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं. SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 2 हजार का कैशबैक और 13,300 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस है
फोन में 50MP का मेन कैमरा है जिसमें object eraser और bokeh मोड है. फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा है. 6,000mAh की बड़ी बैटरी है और 25W की फास्ट चार्जिंग है. फोन में 6.6 इंच की फुल HD Infinity-V डिस्प्ले है.
2-realme Narzo 50 Pro 5G
दूसरे नंबर पर realme Narzo 50 Pro 5G फोन है जिसकी पिछले 3 महीने में 50 हजार से ज्यादा यूनिट बिकी हैं. फोन की कीमत 25,999 रुपये है लेकिन 15% डिस्काउंट के बाद 20,990 रुपये में मिल रहा है. फोन पर 1,500 रुपये का कैशबैक और 13,300 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.
फोन में 48MP का ट्रिपल रियर का मेन कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा है. इस फोन में HD फोटोग्राफी मोड, स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड दिये हैं. इस फोन में FHD स्क्रीन के साथ 6.4 inch की स्क्रीन है.
3-Redmi Redmi k50i
मिड रेंज के फोन में तीसरे नंबर पर है Redmi Redmi k50i फोन जिसकी कीमत 25,999 रुपये है. फोन पहले 23,999 रुपये में मिल रहा था लेकिन अब और हजार रुपये की कटौती के बाद 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन पर 1,500 रुपये का कैशबैक और 13,300 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.
फोन में 64MP +8MP +2MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है. फोन में16MP का सेल्फी कैमरा है. फोन में 6.6 इंच की IPS LCD FH डिस्प्ले है. इसमें Dolby Atmos के साथ डुअल स्पीकर दिये हैं.फोन में 5,080mAh की बैटरी है जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर है.
4-Xiaomi 11 Lite NE 5G
20 हजार में खरीदने के लिये 4th नंबर पर Xiaomi 11 Lite NE 5G फोन है. इस फोन की कीमत है 28999 लेकिन डील में 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन पर 5 हजार रुपये का कैशबैक और 18,300 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस है .
इस फोन में एलेक्सा सपोर्ट है. इस फोन में 64 MP ट्रिपल रियर कैमरा और 20MP का सेल्फी कैमरा है. फोन में OLED Dot display के साथ 6.55 इंच का स्क्रीन है.
5-OnePlus Nord CE 2 Lite 5G
20 हजार रुपये के सेगमेंट में नंबर-5 पर ये वनप्लस का फोन है. OnePlus Nord CE 2 Lite 5G फोन की कीमत 25,999 रुपये है जिसे अमेजन ऑफर में 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन पर 13,300 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. इस फोव में 64MP+8MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 1080p वीडियो के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा है .
Amazon Deal On OnePlus Nord CE 2 5G (Gray Mirror, 6GB RAM, 128GB Storage)
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में कितने रुपये यूनिट बिजली मिलती है? भारत से अलग तरीके से तय होता है एक यूनिट का पैसा
[ad_2]
Source link