[ad_1]
ICC Mens World Cup 2023: वर्ल्डकप 2023 की शुरुआत हो चुकी है. भारत में क्रिकेट प्रेमियों की संख्या को देखते हुए रिलायंस जियो और एयरटेल ने नए प्रीपेड लॉन्च किए हैं. आप एकदम सस्ते में वर्ल्डकप का मजा अपने मोबाइल फोन में ले सकते हैं. जियो ने मंथली, तिमाही और साल भर के प्लान लॉन्च किए हैं तो वहीं, एयरटेल ने 2 पॉकेट फ्रेंडली प्लान लॉन्च किए हैं. जानिए कितनी है कीमत और इनमें आपको क्या लाभ मिलता है.
एयरटेल के 2 सस्ते प्लान
एयरटेल ने 99 और 49 रुपये का प्रीपेड प्लान अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है. 99 रुपये के प्लान में आपको 2 दिन के लिए अनिमिटेड इंटरनेट मिलता है. वहीं, 49 रुपये के प्लान कंपनी एक दिन के लिए 6GB डेटा का लाभ देती है.
जियो के 5 नए प्लान
जियो की बात करें तो कंपनी ने मंथली 328 रुपये, 388 रुपये और 598 रुपये के 3 प्लान लॉन्च किए हैं. इसी तरह 758 रुपये और 808 रुपये का तिमाही प्लान और 3,178 रुपये का एक सालाना प्लान भी लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी ने 331 रुपये का नया डेटा बूस्टर प्लान भी पेश किया है.
जियो के 328 रुपये के प्लान में कंपनी 30 दिनों के लिए हर दिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस का लाभ मिलता है. इसके अतरिक्त कंपनी इसमें 3 महीने के लिए Disney+ Hostar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन भी देती है. 598 रुपये के प्लान में भी सारे लाभ वही हैं बस डेटा लिमिट 2GB हो जाती है.
758 रुपये और 808 रुपये के प्लान में आपको 1.5GB और 2GB डेटा का लाभ 84 दिनों के लिए मिलता है. दोनों में 3 महीने के लिए Disney+ Hostar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. कंपनी ने 331 रुपये का डेटा बूस्टर प्लान भी लॉन्च किया है जिसमें 40GB डेटा 30 दिनों के लिए मिलता है. साथ ही इसमें Disney+ Hostar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी 3 महीने के लिए कंपनी देती है. इसी तरह सालभर वाले प्लान में आपको 365 दिन के लिए 2GB डेटा हर दिन और Disney+ Hostar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन कंपनी देती है.
यह भी पढें:
Twitter के लिए एलन मस्क बना रहे नया प्लान, जल्द आपके पास 3 तरह के सब्सक्रिप्शन लेने का होगा ऑप्शन
[ad_2]
Source link