[ad_1]
Moto G84 5G Price: Moto G84 5G स्मार्टफोन 1 सितंबर को लॉन्च होगा. मोबाइल फोन को कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर टीज कर दिया है. लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के स्पेक्स टिपस्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर पर शेयर किए हैं. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी, 12GB रैम और 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. मोबाइल फोन को आप 3 कलर में खरीद पाएंगे जिसमें ब्लू, मैजंटा और मिडनाइट ब्लू शामिल है. स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.
स्पेक्स ये सब मिलेंगे
Moto G84 5G में आपको 6.55 इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 30 वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ कंपनी दे सकती है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 के साथ लॉन्च होगा जिसमें आपको एंड्रॉइड 14 का अपडेट भी मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का दूसरा कैमरा होगा. इसके अलावा फोन में Snapdragon 695 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा.
Moto G84 5G में आपको 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिलेगी. साथ ही ड्यूल स्टीरियो स्पीकर डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ मिलेंगे.
Official ✅
Motorola Moto G84 5G is launching in India on 1 September, 2023.📱 6.55″ FHD+ pOLED 10bit display
120Hz refresh rate, 1300nits peak brightness
🔳 Snapdragon 695 🤐
12GB RAM +256GB storage
🍭 Android 13
Android 14 update only
📸 50MP OIS+8MP Ultrawide rear camera
📷… pic.twitter.com/8WfIKtnwSE
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) August 24, 2023
अगस्त में ये फोन लॉन्च होने बाकी
अगस्त महीने को खत्म होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं. इस बीच, जियो, वीवो और आईक्यू के फोन लॉन्च होंगे. रिलायंस जियो की 28 अगस्त को AGM मीटिंग है जिसमें कंपनी एयर फाइबर और जियो फोन को लॉन्च करेगी. इसी दिन वीवो Vivo V29e स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा “Eye Auto Focus” के साथ मिलेगा. इसके बाद वीवो 31 अगस्त को IQ00 Z7 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.
यह भी पढ़ें:
WhatsApp में जल्द आप बिना नाम डाले भी क्रिएट कर पाएंगे ग्रुप्स, लेकिन…
[ad_2]
Source link