You are currently viewing विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के बदले अब डिफेन्स से जुड़े कम्यूटर्स में डलेगा MayaOS

विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के बदले अब डिफेन्स से जुड़े कम्यूटर्स में डलेगा MayaOS

[ad_1]

Whats is Maya OS? साइबर सिक्योरिटी सिस्टम्स की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए डिफेन्स मंत्रालय ने एक बड़ी घोषणा की है. अब डिफेंस से जुड़े सभी कम्प्यूटर्स में विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के बजाय स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम, MaysOS इनस्टॉल किया जाएगा. साइबर हमलों के बढ़ते मामलों के चलते मंत्रालय ने ये कदम उठाया है. ये बात तो आप सभी जानते ही हैं कि विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में मैलवेयर और दूसरे तरह के अटैक का खतरा अब बड़ा चुका है और हर साल लाखों लोग इससे प्रभावित होते हैं. ऐसे में देश की सुरक्षा और लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए डिफेंस मंत्रालय अब माया ऑपरेटिंग सिस्टम को डिफेंस से जुड़े कंप्यूटर में इंस्टाल करने वाला है. जानिए क्या है ये माया ओएस?

क्या है माया ओएस?

जिस तरह आप अपने कंप्यूटर में विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम चलाते हैं ठीक उसी तरह ‘माया’ भी एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे उबंटू प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है. डिफेंस मिनिस्ट्री ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को विभिन्न सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर बनाया है जिसमें डीआरडीओ यानी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस्ड कंप्यूटिंग शामिल है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम का एक फायदा ये है कि ये हूबहू विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह है. यानी कर्मचारी इसे आसानी से अडेप्ट कर सकते हैं और उन्हें कामकाज करने में परेशानी नहीं आएगी.

नौसेना से मिली हरी झंडी

ऑपरेटिंग सिस्टम का एक खास फीचर है जिसे चक्रव्यू नाम दिया गया है. ये एक एंड प्वाइंट एंटीमैलवेयर एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है जो यूजर और इंटरनेट के बीच एक वर्चुअल लेयर बनाता है जिससे हैकर सेंसेटिव डाटा को सिस्टम से हैक नहीं कर सकते. यानी एक तरीके से ये सिक्योरिटी लेयर की तरह काम करता है. भारतीय नौसेना ने इस OS को हर झड़ी दे दी है जबकि वायुसेना और आर्मी इसपर काम कर रही है.

बता दें, उबंटू दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले लिनक्स डिस्ट्रीब्यूशन है. ये अपनी हाई लेवल सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है. विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में जहां खूब मैलवेयर अटैक रिपोर्ट किए जाते हैं तो वहीं उबंटू के साथ ऐसा नहीं है. उबंटू एक फ्री और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिसका मतलब है कि कोई भी कोड में बदलाव और उसे मॉडिफाई कर सकता है. इससे फायदा ये है कि डेवलपर अपना दिमाग लगाकर इस प्लेटफॉर्म को और बेहतर बना सकते हैं.

सरकारी कम्प्यूटर्स में कब तक होगा इंस्टॉल?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, माया ऑपरेटिंग सिस्टम का फिलहाल परीक्षण किया जा रहा है और इसे जल्द सभी डिफेंस कंप्यूटर्स में इंस्टॉल किया जाएगा. फिलहाल माया ऑपरेटिंग सिस्टम को साउथ ब्लॉक में मौजूद सभी कंप्यूटर पर 15 अगस्त से पहले इंस्टॉल करने का लक्ष्य है. इसमें चक्रव्यूह प्रोटक्शन सिस्टम भी शामिल है. शेष कंप्यूटर पर इस साल के अंत तक ये ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें; लैपटॉप-पीसी के इम्पोर्ट बैन का फैसला कितना सही कितना गलत? आखिर सरकार ने खुद क्यों लिया यू-टर्न

[ad_2]

Source link

Leave a Reply