You are currently viewing Threads app ला रहा Your Likes ऑप्शन, अपने लाइक किए पोस्ट देख सकेंगे

Threads app ला रहा Your Likes ऑप्शन, अपने लाइक किए पोस्ट देख सकेंगे

[ad_1]

मेटा (Meta) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स ऐप (Threads app) ने एक नया ऑप्शन योर लाइक्स को ऐड किया है. इसमें आपके पसंद किए गए पोस्ट को देखने की सुविधा मिलती है. टेकक्रंच की खबर के मुताबिक, इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप (instagram threads app) की पैरेंट कंपनी बीते हफ्ते एंड्रॉयड बीटा पर नए फीचर का टेस्ट शुरू किया था लेकिन अब कंपनी ने इसे सभी यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है.

ऐसे कर सकते हैं एक्सेस

खबर के मुताबिक, थ्रेड्स ऐप पर यूजर सेटिंग्स पर जाकर (Settings > Your Likes) योर लाइक्स तक एक्सेस कर सकते हैं. पसंद की गई पोस्ट देखने की क्षमता के अलावा, मेटा ने एक नया मीडिया अपलोड क्वालिटी ऑप्शन भी शामिल किया गया है जो यूजर्स को हाई क्वालिटी वाले फ़ोटो और वीडियो अपलोड करने की परमिशन देता है. इस ऑप्शन को Settings > Account > Media quality के जरिये एक्सेस कर सकते हैं. प्लेटफ़ॉर्म अब यूजर्स को अपनी फॉलोइंग लिस्ट को ‘Latest first और ‘Earlier first’ मानदंड के आधार पर व्यवस्थित करने की परमिशन दे रहा है.

अपनी पसंद तक कर सकते हैं एक्सेस 

थ्रेड्स ऐप (Threads app) यूजर्स अपनी पसंद की गई पोस्ट सेटिंग > आपकी पसंद में पा सकते हैं, जो प्रोफ़ाइल पेज के जरिये एक्सेस करने लायक है. इसकी तुलना में, आप अपनी प्रोफ़ाइल पर एक अलग लाइक टैब के जरिये ट्विटर (अब एक्स) पर अपनी पसंद तक एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि ये ऐप के लिए छोटे-छोटे अच्छे अपडेट हैं, मार्क जुकरबर्ग ने पिछले हफ्ते संकेत दिया था कि पोस्ट सर्च और वेब एडिशन जैसी कुछ सबसे ज्यादा मांग वाली सुविधाएं अगले कुछ हफ्तों में आ रही हैं.

जुलाई में लॉन्च हुए थ्रेड्स (Threads app) ने शानदार शुरुआत की और पहले पांच दिनों में 100 मिलियन यूजर्स ने इस सर्विस के लिए साइन अप किया. हालांकि, विभिन्न एनालिटिक्स कंपनियों के आंकड़ों ने संकेत दिया है कि समय के साथ ऐप का इस्तेमाल कम हो गया है. 

यह भी पढ़ें

iPhone खरीदने का है शानदार मौका, फ्लिपकार्ट की सेल में सस्ते दाम पर बिक रहे हैंडसेट, जानें मॉडल और कीमत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply