You are currently viewing YouTube के इस फीचर को नहीं जानते 90% लोग, क्या आपको पता है?

YouTube के इस फीचर को नहीं जानते 90% लोग, क्या आपको पता है?

[ad_1]

YouTube: गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जो हमारे एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकते हैं. कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स भी देती है ताकि यूजर एक्सपीरियंस को और रीच बनाया जा सके. आज हम आपको यूट्यूब के एक कमाल के फीचर के बारे में बताने वाले हैं. ये आपके वीडियो देखने के एक्सपीरियंस को बदल देगा. 

क्या आप ये जानते हैं कि आप बिना किसी ऑप्शन पर क्लिक कर या ऑटो-रोटेशन को ऑन कर फोन की स्क्रीन को बस छूकर हॉरिजॉन्टल से वर्टीकल और वर्टीकल से हॉरिजॉन्टल में बदल सकते हैं. यानि अप से डाउनसाइड और डाउनसाइड में ऊपर सिर्फ स्क्रीन को खास तरीके से छूकर आप ये काम कर सकते हैं. आप शायद ही इस फीचर के बारे में जानते होंगे. हम सभी अमूमन वीडियो को हॉरिजॉन्टल मोड में देखने के लिए यूट्यूब पर दिए हुए साइड बटन या ऑटो रोटेशन का इस्तेमाल करते हैं. इसी तरह वर्टीकल में कुछ देखने के लिए हम फोन को सीधा या फिर वर्टीकल के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं. लेकिन अब से ये काम आप एक खास तरीके से भी कर सकते हैं. कैसे वो जानिए.  

ऐसे काम करता है ये फीचर 

मान लीजिये आप वर्टीकल विंडो में कोई वीडियो देख रहे हैं और आप इसे हॉरिजॉन्टल मोड में देखना चाहते हैं. बजाय किसी ऑप्शन पर क्लिक करने के आपको बस वीडियो को ऊपर की तरफ स्क्रॉल करना है. इसी तरह वर्टीकल में देखने के लिए हॉरिजॉन्टल वीडियो को डाउनसाइड की तरफ स्क्रॉल करना है. ऐसा करते ही वीडियो की पोजीशन अपने आप बदल जाएगी. यानि खास तरीके से छूते ही वीडियो अपना पोजीशन बदल लेगी. आप बेहतर तरीके से समझ पाए इसलिए हम यहां एक वीडियो जोड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बिना इंटनरेट के आप मोबाइल में देख पाएंगे मूवी और लाइव टीवी, D2M टेक्नोलॉजी पर चल रहा काम



[ad_2]

Source link

Leave a Reply