[ad_1]
Twitter New Logo: एलन मस्क ने ट्विटर का नाम और लोगो दोनों बदल दिया है. अब कंपनी को X के नाम से जाना जाएगा और x.com के जरिए आप ट्विटर को एक्सेस कर पाएंगे. इस बीच, एलन मस्क ने X के हेडक्वार्टर की तस्वीर नए लोगो के साथ शेयर की है. हेडक्वार्टर के ऊपर X की रौशनी प्रोजेक्ट की गई है. इस फोटो को कम्पनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने भी पोस्ट किया है. इससे पहले मस्क ने आज सुबह अपनी प्रोफाइल पिक बदल दी थी. मस्क के साथ-साथ ट्विटर के दूसरे आधिकारिक हैंडल्स की प्रोफाइल पिक भी बदल दी गई है.
ट्वीट्स के बजाय इस शब्द का किया जाएगा इस्तेमाल
एलन मस्क से एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि ट्विटर का नाम X रखने के बाद क्या ट्वीट्स शब्द का ही इस्तेमाल किया जाएगा? इसके जवाब में मस्क ने कहा कि हम पोस्ट को An X के नाम से बुलाएंगे. यानि ट्वीट्स के बजाय An X कहा जाएगा. बता दें, ट्विटर (जो अब X है) को मस्क ने पिछले साल 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था. खरीदने के बाद से मस्क इसमें कई बदलाव कर चुके हैं. बदलाव और मस्क के मैनेजमेंट को देखते हुए एडवटाइजर्स प्लेटफॉर्म को छोड़कर चले गए थे जिसके चलते कम्पनी को भारी नुकसान हुआ था. हालांकि मस्क सब सिर्फ एडवटाइजर्स के भरोसे ही नहीं हैं. उन्होंने कई ऐसे तरीके खोज निकाले हैं जिससे प्लेटफॉर्म का रेवेन्यू बढ़ाया जा सके. इसमें सबसे खास ट्विटर ब्लू है. इसके जरिए मस्क हर महीने करोड़ो की कमाई करते हैं.
Our headquarters tonight pic.twitter.com/GO6yY8R7fO
— Elon Musk (@elonmusk) July 24, 2023
X का रोड मैप
Linda Yaccarino ने एक ट्वीट कर लिखा कि X का मकसद विचारों, वस्तुओं, सेवाओं और अवसरों के लिए एक वैश्विक बाज़ार बनाना है. ये प्लेटफॉर्म आने वाले समय में ऑडियो, वीडियो , बैंकिंग और पेमेंट जैसी कई सर्विसेस लोगों को प्रदान करेगा. साथ ही AI की मदद से ये प्लेटफॉर्म एक दूसरे को उस तरीके से कनेक्ट करेगा जिसकी हम सभी अभी कल्पना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: YouTube Shorts में दिखें किसी मसालेदार कमेंट पर व्यूअर्स भी बना सकते हैं वीडियो, क्रिएटर और ऑथर को नहीं चलेगा पता
[ad_2]
Source link