[ad_1]
इस साल मई में लॉन्च स्मार्टफोन Motorola Razr 40 Ultra को लेकर एक अपडेट है. यह स्मार्टफोन एक टेस्ट में असफल रहा है. जेरीरिगएवरीथिंग यूट्यूब चैनल के जैक नेल्सन ने एक ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में पाया गया है कि नया मोटो रेज़र 40 अल्ट्रा दूसरे फोल्डेबल फोन जितना मजबूत नहीं है. जबकि मोटोरोला फोन टिकाऊ और क्रेडिबल होने के लिए जाना जाता है. इस टेस्ट से यह सामने आया कि टिकाउपन के मामले में कस्टमर मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा को तवज्जो नहीं दे सकते.
ऐसा पहली बार हुआ जब…
खबर के मुताबिक, ट्रायल के दौरान नेल्सन ने रेज़र 40 अल्ट्रा (Motorola Razr 40 Ultra) की कवर स्क्रीन पर बढ़ती मात्रा में दबाव डाला, जो गोरिल्ला ग्लास विक्टस से बना है. दबाव डालने पर कवर स्क्रीन टूटने लगी और ज्यादा दबाव डालने पर वह टूट भी गई. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, ऐसा पहली बार हुआ जब किसी फोल्डेबल स्मार्टफोन की कवर स्क्रीन बेंड टेस्ट में टूट गई. पिछले टेस्ट में, दूसरे फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन की कवर स्क्रीन सिर्फ क्रैक हुई हैं, वे टूटी नहीं हैं.
डिस्प्ले के पीछे कोई भी सपोर्ट नहीं
टेस्ट के दौरान स्क्रीन टूटने के कारणों पर जब गौर किया गया तो देखा गया है कि तय क्षमता से ज्यादा दबाव पड़ने पर ग्लास को सेफ रखने के लिए डिस्प्ले के पीछे कोई भी सपोर्ट नहीं है. कांच सीधे दबाव के संपर्क में है, और इसे टूटने या बिखरने से रोकने के लिए कुछ भी नहीं है. जैक नेल्सन के इस टेस्ट के बाद अब तक मोटोरोला की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. मोटो रेज़र 40 सीरीज़ में दो मॉडल- मोटोरोला रेज़र 40 और हाई-एंड रेज़र 40 अल्ट्रा हैं.
89,999 रुपये है कीमत
मोटो रेज़र 40 अल्ट्रा की कीमत (8GB+245GB स्टोरेज) 89,999 रुपये है. अमेजन पर इसकी नेक्स्ट सेल 23 जुलाई को होनी है. इस स्मार्टफोन (Motorola Razr 40 Ultra) में 6.69-इंच 1080p LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट है. कवर स्क्रीन 3.6 इंच की है. स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 12MP मुख्य सेंसर और दूसरा 13MP अल्ट्रावाइड है. सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा है. इसमें 3,800mAh की बैटरी है.
यह भी पढ़ें
स्टाइलिश इयरबड्स 1500 रुपये से कम बजट में है उपलब्ध, देखें मॉडल और कीमत
[ad_2]
Source link