You are currently viewing Foxconn-Vedanta Deal आखिर क्यों हो गई फेल? भारत में चिप मैनुफैक्चरिंग के लिए मिलाया था हाथ

Foxconn-Vedanta Deal आखिर क्यों हो गई फेल? भारत में चिप मैनुफैक्चरिंग के लिए मिलाया था हाथ

[ad_1]

Foxconn-Vedanta Deal: गुजरात में चिप बनाने को लेकर ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) और भारतीय कंपनी वेदांता (Vedanta) ग्रुप के बीच सितंबर 2022 में एक डील हुई थी. इस डील के बाद दोनों एक कदम आगे भी नहीं चले थे कि उससे पहले ही फॉक्सकॉन ने हाथ खींच लिए. कंपनी ने डील कैंसिल कर दी. यह डील काफी चर्चा में थी, क्योंकि यह खबर भारत में सेमीकंडक्टर या चिप मैनुफैक्चरिंग शुरू होने से जुड़ी थी. लेकिन सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि यह विफल हो गया? 19.5 अरब डॉलर का निवेश एक अजीब तरह के एंटी-क्लाइमेक्स की स्थिति में क्यों पहुंच गया? 

टेक्नोलॉजी पार्टनर की तलाश

खबर के मुताबिक, वेदांता और फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी को लाइसेंस देने के लिए एसटीमाइक्रो के साथ जुड़ गए थे, लेकिन सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया था कि वह चाहती थी कि यूरोपीय चिप मैनुफैक्चरर को इसमें ज्यादा क्षमता मिले, जो साझेदारी में हिस्सेदारी में तब्दील हो जाती है. वेदांता को आगे बढ़ाने के लिए समय रहते एक 20-28 एनएम आकार के चिप्स (सबसे एडवांस्ड चिप्स लगभग 5 एनएम के हैं) के लिए सही टेक्नोलॉजी पार्टनर खोजना जरूरी था, और आखिरकार फॉक्सकॉन (Foxconn) ने हाथ खींच लिया. 

ज्वाइंट वेंचर को खत्म करने का था फैसला

फॉक्सकॉन का कहना है कि उसने सेमीकंडक्टर के लिए वेदांता के साथ एक साल से ज्यादा समय तक काम किया था, लेकिन उन्होंने ज्वाइंट वेंचर को खत्म करने का आपसी फैसला लिया था और यह उस यूनिट से अपना नाम हटा देगा जो अब पूरी तरह से स्वामित्व में है. वेदांता (Vedanta)  ने अपनी तरफ से कहा कि वह अपने सेमीकंडक्टर फैब प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. कंपनी ने कहा, हमने भारत की पहली फाउंड्री स्थापित करने के लिए दूसरे साझेदारों को तैयार किया है. हम अपनी सेमीकंडक्टर टीम का विकास जारी रखेंगे और हमारे पास इसके लिए लाइसेंस है. कंपनी का कहना है कि एक प्रमुख इंटीग्रेटेड डिवाइस निर्माता (आईडीएम) से 40 एनएम के लिए उत्पादन-ग्रेड तकनीक. हम जल्द ही प्रोडक्शन-ग्रेड 28 एनएम के लिए भी लाइसेंस हासिल करेंगे.

प्रोत्साहन मंजूरी में देरी की चिंता

वेदांता ने सेमीकंडक्टर के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए अपनी कोशिशों को डबल कर दिया है और भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन को फिर सेट अप करने में महत्वपूर्ण बना हुआ है. खबर तो यह भी है कि केंद्र केंद्र सरकार की तरफ से प्रोत्साहन मंजूरी में देरी की चिंता ने भी फॉक्सकॉन को यह डील (Foxconn-Vedanta Deal) कैंसिल करने में भूमिका निभाई. सरकार ने संभावित आवेदकों के लिए भारत में सेमीकंडक्टर बनाने के लिए निवेश पर 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ 10 अरब डॉलर की वित्तीय प्रोत्साहन योजना को खुला रखने का भी फैसला लिया है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply