You are currently viewing मेटा के नए ऐप पर स्विच करने से पहले ये बातें जरूर जान लीजिए

मेटा के नए ऐप पर स्विच करने से पहले ये बातें जरूर जान लीजिए

[ad_1]

Meta’s Threads: मेटा ने ट्विटर का कंपटीटर ऐप थ्रेड्स लॉन्च कर दिया है और इसे अब तक 80 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. ऐप को लॉन्च करने पर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 11 साल बाद ट्विटर पर कुछ पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने इन डायरेक्टली एलन मस्क से कहा कि ट्विटर का कम्पटीटर आ चुका है. क्या आपने ट्विटर का कम्पटीटर ऐप यूज किया है? अगर नहीं, तो हम आपको कुछ बातें बताने वाले हैं जिसके बाद आपको ऐप के बारे में काफी क्लैरिटी मिल जाएगी और फिर आप अपना डिसीजन बना सकते हैं.

अब तक 80 मिलियन से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड 

मेटा का थ्रेड्स ऐप अब तक 80 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. कंपनी ने 5 जुलाई को इसे लॉन्च किया था. थ्रेड्स ऐप इंस्टाग्राम से लिंक  है और केवल वही लोग इसे यूज कर सकते हैं जो इंस्टाग्राम चलाते हैं. इंस्टाग्राम पर 1.3 बिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स है. इसी बात का फायदा थ्रेड्स को मिला है और इसका यूजरबेस एकदम बड़ा है. इधर, ट्विटर की बात करें तो साल 2022 के अंत तक इसके 259 मिलियन यूजर्स हो चुके थे.

बता दें, मेटा ने थ्रेड्स ईयू क्षेत्र में लॉन्च नहीं किया है. ऐसा इसलिए क्योकि EU में स्ट्रिक्ट प्राइवेसी रूल्स हैं और मेटा इन रूल्स को फॉलो नहीं करता.  

कुछ मायनो में ट्विटर के जैसा ही है ऐप 

थ्रेड्स ऐप ट्विटर की तरह ही है. इसमें आप री-पोस्ट, पोस्ट, वीडियो शेयर आदि कई चीजें कर सकते हैं जैसा हम ट्विटर में करते हैं. थ्रेड्स में आप 500 कैरेक्टर तक की पोस्ट और 5 मिनट तक की वीडियो पोस्ट कर सकते हैं जबकि ट्विटर में फ्री यूजर्स केवल 280 कैरेक्टर और 2.5 मिनट तक की ही वीडियो पोस्ट कर सकते हैं.

ट्विटर को रिप्लेस नहीं करेगा थ्रेड्स 

इंस्टाग्राम हेड Adam Mosseri ने बीते दिन The Verg के जर्नलिस्ट Alex Heath से कहा कि ये ऐप ट्विटर को रिप्लेस नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि इसका मकसद उन समुदायों के लिए एक पब्लिक स्पेस बनाना है जिन्होंने वास्तव में ट्विटर को कभी नहीं अपनाया. Adam Mosseri ने ये भी कहा कि थ्रेड्स हार्ड न्यूज और पॉलिटिक्स के लिए नहीं है.

प्राइवेसी कंसर्न 

ट्विटर के एक्स सीईओ जैक डोर्सी ने कुछ समय पहले एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बताया कि मेटा का थ्रेड्स यूजर्स की सभी जानकारी चाहता है. यानि ये ऐप आपकी लोकेशन, टेस्ट, हिस्ट्री आदि तमाम चीजों का एक्सेस चाहता है. इससे लोगों की प्राइवेसी के ऊपर सवाल खड़ा होता है. प्राइवेसी के चलते ही ये ऐप EU में लॉन्च नहीं हुआ है.

अकाउंट नहीं हो सकता डिलीट

एकऔर बात ये है कि फ़िलहाल आप थ्रेड्स में आ तो सकते हैं लेकिन अकॉउंट को डिलीट नहीं कर सकते. यानि अगर आप थ्रेड्स अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट करना होगा. खैर बीते दिन एक अच्छी खबर ये आई कि जल्द कंपनी यूजर्स को थ्रेड्स अकाउंट को अलग से डिलीट करने का ऑप्शन देगी. यानि बिना इंस्टा अकाउंट को नुकसान पहुँचाए हुए आप थ्रेड्स अकॉउंट को डिलीट कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2 को ऑफलाइन हाथो-हाथ खरीद पाएंगे आप, इस शहर के लोगों की मौज

[ad_2]

Source link

Leave a Reply