You are currently viewing गूगल ला रहा AI बेस्ड ये खास फीचर, इमेज को टेक्स्ट में बदलना हो जाएगा आसान

गूगल ला रहा AI बेस्ड ये खास फीचर, इमेज को टेक्स्ट में बदलना हो जाएगा आसान

[ad_1]

जो लोग स्क्रीन रीडर पर निर्भर हैं, उनके लिए पीडीएफ को सुलभ बनाने के लिए, गूगल (Google) ने कहा है कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से इस समस्या को ठीक करने में मदद करने के लिए बिल्ड-इन क्रोम ब्राउजर फीचर (Build-in Chrome browser feature) बना रहा है. कंपनी क्रोमओएस पर क्रोम ब्राउजर में पीडीएफ के लिए इमेज को टेक्स्ट में बदलने की क्षमता जोड़ रही है, जिसका मतलब है कि जिस पीडीएफ में ऑल्ट टेक्स्ट नहीं है, उसमें भी स्क्रीन रीडर इमेज को टेक्स्ट में बदलकर उसे पढ़कर सुना सकता है.

इमेज डिस्क्रिप्शन कई लैंग्वेज में है उपलब्ध

बता दें कि ऑल्ट टेक्स्ट इमेज के साथ जुड़ा हुआ उसका विवरण होता है, जिसे स्क्रीन रीडर पढ़ सकता है. कंपनी ‘गेट इमेज डिस्क्रिप्शन’ फीचर का विस्तार कर रही है और पीडीएफ में और भी अधिक कार्यक्षमता जोड़ रही है, जिसे 2019 में लॉन्च किया गया था. गूगल (Google) के मुताबिक, इमेज डिस्क्रिप्शन क्रोऐशियन, चेक, डच, इंग्लिश, फिनिश, फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इंडोनेशियाई, इतालवी, नॉर्वेजियन, पुर्तगाली, रूसी, स्पेनिश, स्वीडिश और तुर्की में उपलब्ध हैं.

‘रीडिंग मोड’ टूल भी ला रही है कंपनी

कंपनी (Google) क्रोम ब्राउजर में ‘रीडिंग मोड’ टूल भी ला रही है, जिसकी घोषणा उसने मार्च में की थी. टूल फॉन्ट को बड़ा कर और डिस्ट्रैक्शन को दूर कर छात्रों के लिए टेक्स्ट को पढ़ना आसान बना देगा. रीडिंग मोड सभी कंप्यूटरों पर क्रोम ब्राउजर के लिए भी उपलब्ध होगा. कंपनी ने कहा कि रीडिंग मोड और इमेज-टू-टेक्स्ट (Build-in Chrome browser feature) दोनों आने वाले महीनों में शुरू हो जाएंगे.

ऐप्स में धीरे-धीरे AI को शामिल कर रही कंपनी

गूगल अपने वर्कस्पेस लैब के सभी ऐप्स में धीरे-धीरे AI को शामिल है. कुछ समय पहले बीटा टेस्टर्स के लिए जीमेल में ‘Helpmewrite’ टूल शामिल किया था. अब कंपनी वर्कस्पेस लैब के एक और ऐप में AI सपोर्ट दे रही है. गूगल ने गूगल शीट में “Help me organize” नाम से AI टूल देना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें

₹1 लाख से ऊपर के बजट में आते हैं ये प्रीमियम स्मार्टफोन, एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी से हैं लैस

[ad_2]

Source link

Leave a Reply