[ad_1]
Xiaomi Super Saver: स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी (smart tv) या लैपटॉप खरीदने वाले हैं तो 14 जून 2023 तक आपके लिए शानजार मौका है. अगर आप शाओमी (Xiaomi) ब्रांड में रुचि रखते हैं तो आप 75 प्रतिशत तक के ऑफ पर अपने पसंदीदा सामान खरीद सकते हैं. शाओमी ने दरअसल ऑनलाइन सेल सुपर सेवर (Xiaomi super saver 2023) लगाई है. इसमें आप लैपटॉप, टैबलेट या लाइफस्टाइल से जुड़ी और भी चीजें बहद ही आकर्षक दाम पर खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं खरीदारी में आप चाहें तो 8000 रुपये तक का और डिस्काउंट भी ले सकते हैं.
स्मार्टफोन-टीवी पर जबरदस्त छूट
आप सस्ते से लेकर महंगे स्मार्टफोन (Xiaomi smartphone offer) काफी आकर्षक कीमत में खऱीद सकते हैं. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, Redmi 11 Prime 5G को महज 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Redmi Note 12 Pro 5G की कीमत 21,999 रुपये ऑफर की जा रही है. इसी तरह, महंगे फोन की बात करें तो Xiaomi 13 Pro को 71,999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. इसी तरह, तमाम स्मार्टफोन पर भारी छूट पाने का 14 जून तक मौका है.
स्मार्ट टीवी पर धमाकेदार ऑफर
शाओमी का स्मार्ट (Xiaomi smart tv offer) खरीदना हो तो इसकी शुरुआत 9,749 रुपये से है. इस कीमत में आप 32 इंच साइज में Redmi Smart TV 32 HD Ready खरीद सकते हैं. Xiaomi Super Saver सेल में 43 इंच साइज टीवी महज 23,499 रुपये में, 50 इंच साइज टीवी महज 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 55 इंच साइज में Xiaomi Smart TV X Pro को आप 47999 रुपये में खरीद सकते हैं.
लैपटॉप और लाइफस्टायल के सामान पर भी मौका
आप इस सेल में शाओमी ब्रांड के लैपटॉप-टैबलेट (Xiaomi laptop offer) और लाइफस्टायल से जुड़े डिवाइस भी बेहद किफायती दामों में उपलब्ध हैं. Mi NoteBook Pro महज 45,999 रुपये में मिल रहा है. Mi NoteBook Ultra को आप 48,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, एयर प्यूरीफायर, पावरबैंक, बियर्ड ट्रिमर सहित कई सामान सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं.
इन दो बैंकों के कार्ड पर होगी बचत
शाओमी की सुपर सेवर सेल (Xiaomi Super Saver) में खरीदारी पर इंस्टैंट डिस्काउंट का भी मौका है. अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड हैं तो आप 3000 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक का इस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं. हां, इसके लिए इन कार्ड के जरिये खरीदारी ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिये करने होंगे.
यह भी पढ़ें
फ्री देखने को मिलेगा नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो, बस करना होगा ये काम
[ad_2]
Source link