[ad_1]
Motorola Edge 40 Launched: मोटोरोला ने आज एक मिड रेंज सेंगमेंट का स्मार्टफोन, Motorola Edge 40 को भारत में लॉन्च किया है. इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी,मीडियाटेक डायमेनसिटी 8020 प्रोसेसर और 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. फोन की सेल आज से शुरू हो गई. जानिए इसकी कीमत.
ये है प्राइस
मोटोरोला एज 40 को कंपनी ने 8GB रैम और 256 इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत वैसे 29,999 रुपये है लेकिन ऑफर्स के तहत ये 27,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. मोबाइल फोन को आप ग्रीन, ब्लैक और ब्लू कलर में खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन की सेल दोपहर12 बजे से शुरू हो गई है. फोन पर 29,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.
.
स्पेक्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में आपको 6.55 इंच FHD+ कर्व्ड OLED पैनल मिलेगा जो 144hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का OIS कैमरा और 13MP का अल्ट्रा कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेनसिटी 8020 प्रोसेसर और एंड्रॉइड 13 को सपोर्ट करता है. Motorola Edge 40 में 4400 एमएएच की बैटरी 68 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. ये स्मार्टफोन IP68 की रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि इसे धूल, मिट्टी और पानी में कुछ नहीं होगा. कंपनी ने एक ट्वीट में बताया कि स्मार्टफोन 30 मिनट तक पानी में सर्वाइव कर सकता है.
News Reels
Dive into a worry-free world as the #motorolaedge40, World’s slimmest IP68 rated 5G phone, conquers water challenges with ease. It defies dust, dirt, sand, & dives fearlessly for up to 30 minutes*. Launching on May 23 at @flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo & leading retail stores.
— Motorola India (@motorolaindia) May 22, 2023
सैमसंग ने लॉन्च किया ये बजट फोन
बीते दिन कोरियन कंपनी सैमसंग ने एक बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया हैं. कम्पनी ने सैमसंग गैलेक्सी A14 को 4/64GB और 4/128GB वेरिएंट में लॉन्च किया है. फोन की कीमत क्रमश: 13,999 रुपये और 14,999 रुपये है. फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी, एग्ज़िनोस 850 चिपसेट और लेटेस्ट एन्ड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है.
यह भी पढ़ें: Twitter में फिर आया बग, कुछ यूजर्स को दिख रहे डिलीटेड ट्वीट्स
[ad_2]
Source link