[ad_1]
Twitter Encrypted DM : ट्विटर ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज या एन्क्रिप्टेड डीएम नाम का एक नया फीचर पेश किया है. एन्क्रिप्ट किए गए मैसेज रेगुलर मैसेज की तुलना में अलग हैं. एंक्रिप्ट मैसेज का कंटेंट पूरी तरह से सिक्योर है. कोई इसे चेक नहीं कर सकता है. यहां तक कि खुद ट्विटर भी नहीं. साथ ही, एन्क्रिप्टेड डीएम एक यूजर्स के मौजूदा डायरेक्ट मैसेज के साथ उनके इनबॉक्स में अलग बातचीत के रूप में दिखाई देते हैं. आइए आज की इस खबर में जानते हैं कि ट्विटर पर एन्क्रिप्टेड डीएम का उपयोग कौन और कैसे कर सकता है?
ट्विटर पर एन्क्रिप्टेड डीएम का इस्तेमाल कौन कर सकता है?
- हर कोई एन्क्रिप्टेड डीएम फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. कंपनी ने लिस्ट शेयर कर बताया है कि कौन लोग इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए एलिजिबल हैं:
- सेंडर और रिसीवर दोनों लेटेस्ट ट्विटर ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हों
- सेंडर और रिसीवर दोनों के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट होने चाहिए.
- रिसीवर, सेंडर का फॉलोअर होना चाहिए या फिर उसने पहले सेंडर को मैसेज भेजा हुआ हो.
ट्विटर पर एन्क्रिप्टेड डीएम कैसे भेजें?
- स्टेप 1: अपने डिवाइस पर ट्विटर के ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें.
- स्टेप 2: अगर आप एन्क्रिप्टेड मैसेज भेजने के योग्य हैं, तो आप मैसेज आइकन पर क्लिक करने के बाद एक टॉगल देखेंगे एन्क्रिप्टेड मोड को एनेबल करने के लिए बटन को टॉगल करें.
- स्टेप 3: एलिजिबल रिसिपिंट को सिलेक्ट करें.
- स्टेप 4: मैसेज लिखें और सेंड पर क्लिक कर दें.
इंक्रिप्टेड मैसेज फीचर की लिमिटेशन
- फीचर ग्रुप मैसेज के साथ काम नहीं करता है.
- यह मीडिया और अटैचमेंट को भी सपोर्ट नहीं करता है.
- न्यू डिवाइस मौजूदा एन्क्रिप्टेड कन्वर्सेशन में शामिल नहीं हो सकती.
- Twitter को एन्क्रिप्टेड मैसेज की रिपोर्ट नहीं की जा सकती है.
यह भी पढ़ें – YouTube से पैसा कमाने के सभी तरीके, Shorts बनाकर भी बन सकते हैं मालामाल
[ad_2]
Source link