You are currently viewing टेक्नोलॉजी की तरफ भारत का एक और कदम, इस शहर में ओपन किया पहला वर्चुअल रियलिटी पार्क

टेक्नोलॉजी की तरफ भारत का एक और कदम, इस शहर में ओपन किया पहला वर्चुअल रियलिटी पार्क

[ad_1]

India First Virtual Reality Park : भारत भी टेक्नोलॉजी के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत का पहला वर्चुअल रियलिटी पार्क जयपुर में खोला गया है. अगर आप इस पार्क में जाते हैं तो आप फ्यूचर के कुछ खास एम्यूजमेंट और हॉस्पिटैलिटी का शानदार एक्सपीरियंस ले सकेंगे. दुनिया तेजी से वर्चुअल रियलिटी की तरफ बढ़ रही है. ऐसे में, भारत में खुला यह पार्क संकेत दे रहा है कि देश किसी मामले में पीछे नहीं है.

इस तरह के वर्चुअल रियलिटी थीम पार्क ट्रेवलर्स को काफी पसंद आते हैं. उम्मीद है कि जयपुर जाने वाले ट्रेवलर्स इस पार्क में जाएंगे और इससे भारत का नाम होगा. 

VR थीम पार्क जयपुर में क्या है खास?

जयपुर का वर्चुअल रियलिटी पार्क एक शानदार एंटरटेनमेंट प्लेस बना हुआ है. इस पार्क में शानदार VR टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. यहां आने वाले लोग रोलर कोस्टर की सवारी से लेकर इंटरएक्टिव गेम्स के साथ आभासी दुनिया और वातावरण का लुत्फ उठा सकते हैं. इस पार्क को तैयार करते समय इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि यहां आने वाले लोग सुरक्षित और सुखद अनुभव लेकर जाएं. 

VR थीम पार्क में टीकट प्राइस


live reels News Reels

पार्क में अवेलेबल है VR गेमिंग 

अगर आपको गेमिंग पसंद है तो भी यह पार्क आपको काफी पसंद आएगा. यहां पर कई तरह के गेम्स हैं. यहां पर इस तरह के गेम भी हैं, जिनमें आप VR कुर्सी पर बैठकर वर्चुअल वर्ल्ड की सैर कर सकते हैं. इसके अलावा, आप वीआर थीम पार्क में वीआर वाव, वीआर कार, वीआर फ्लाइट, वीआर बाइक, वीआर मैजिक बॉक्स, एयर हॉकी, ट्रांसफॉर्मर्स शूटिंग, बॉलिंग, पंच बॉल, बास्केट बॉल जैसे कुछ प्रमुख गेम भी खेल सकते हैं. अगर आप इस पार्क में जानते की सोच रहे हैं तो बता दें कि आप पार्क के टिकट ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें – iPhone 14 को सिर्फ 34,000 में बना सकते हैं अपना, इन डिस्काउंट्स का उठाएं लाभ

[ad_2]

Source link

Leave a Reply