You are currently viewing iPhone में Siri के बदले आप यूज कर सकते हैं चैट जीपीटी, कैसे?

iPhone में Siri के बदले आप यूज कर सकते हैं चैट जीपीटी, कैसे?

[ad_1]

ChatGPT in iPhone: ओपन एआई ने पिछले साल चैट जीपीटी को लॉन्च किया था. तब से लेकर अब तक लगातार ये चैटबॉट सुर्खियों में है. आखिर हो भी क्यों न, ये चैटबॉट है ही इतना सक्षम और एडवांस. ओपन एआई का चैट जीपीटी इतना पॉपुलर हो गया है कि इसे अब तक कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस में इंटीग्रेट कर चुकी हैं. एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, चैट जीपीटी में हर दिन 25 मिलियन का ट्रैफिक देखा जा रहा है. इतनी पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद भी इस चैटबॉट को लेकर एक खामी ये है कि अभी भी इसका मोबाइल ऐप्लीकेशन नहीं बना हुआ है. सिर्फ वेबसाइट के जरिए ही इसे एक्सेस किया जा सकता है या फिर अन्य कंपनियों ने इसे अपने ऐप में इंटीग्रेट किया हुआ है.

लैपटॉप, डेस्कटॉप से ज्यादा हम सभी आज स्मार्टफोन यूज करते हैं. इसलिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने आईफोन में चैट जीपीटी को एक क्लिक पर एक्सेस कर सकते हैं. पिछले महीने Hey GPT लॉन्च हुआ था जिसके जरिए आप आसानी से चैट जीपीटी को iPhone पर एक्सेस कर सकते हैं. दरअसल, ये एक तरह का शॉर्टकट टूल है जो Siri को चैट जीपीटी से iPhone और iPad में रिप्लेस कर देता है. जैसे ही आप हे-जीपीटी को एक्टिवेट कर देते हैं तो आप चैट जीपीटी की मदद से ई-मेल आदि अन्य कोई भी कामकाज कर सकते हैं. Iphone में Hey-जीपीटी को एक्टिवेट करने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करके उसे इंस्टॉल करना होगा. आप बेहतर तरीके से समझ पाएं इसलिए हम यहां एक वीडियो जोड़ रहे हैं.

चैट जीपीटी का नया वर्जन

ओपन एआई ने मार्च महीने में चैट जीपीटी का नया वर्जन GPT-4 लॉन्च किया था. नया वर्जन पहले से ज्यादा एडवांस और एक्यूरेट है. लेटेस्ट वर्जन में लोग फोटो के जरिए भी चैटबॉट से सवाल कर सकते हैं. हालांकि नया वर्जन केवल पेड सब्सक्राइबर के लिए ही उपलब्ध है. अगर आप लेटेस्ट वर्जन यूज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चैट जीपीटी का पेड वर्जन खरीदना होगा. 

अब तक कई ऐप में इंटीग्रेट हो चुका है चैट जीपीटी

ओपन एआई का चैट जीपीटी अब तक कई सर्च इंजन और ऐप्स में इंटीग्रेट हो चुका है. हाल ही में ये खबर सामने थी कि माइक्रोसाफ्ट ने चैट जीपीटी को स्काइप, Swiftkey की-बोर्ड और माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में इंटीग्रेट कर दिया है. यानि अब यूजर्स स्काइप और Swiftkey की-कीबोर्ड पर इस चैटबॉट को एक्सेस कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Second Hand Laptop लेने से पहले ये बातें जरूर जान लें, फिर लें डिसीजन



[ad_2]

Source link

Leave a Reply