You are currently viewing 55 इंच स्मार्ट की टीवी की 2 वैल्यू फॉर मनी डील, फीचर्स मिलेंगे दमदार और कीमत है कम

55 इंच स्मार्ट की टीवी की 2 वैल्यू फॉर मनी डील, फीचर्स मिलेंगे दमदार और कीमत है कम

[ad_1]

Amazon Deal On Smart TV: अमेजन पर 18 दिसंबर तक वनप्लस ​कम्युनिटी सेल चल रही है जिसमें इस ब्रांड के प्रोडक्ट पर सबसे ज्यादा डील मिल रही हैं. सेल में वनप्लस का स्मार्ट टीवी, हेडफोन, स्मार्ट वॉच और फोन पर सबसे शानदार ऑफर हैं. अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो वनप्लस की न्यू लॉन्च 55 की टीवी 13 दिसंबर से 36,999 रुपये में अमेजन पर मिल रही है.

Amazon All Deals And Offers


 

News Reels

1-OnePlus 138 cm (55 inches) Y Series 4K Ultra HD Smart Android LED TV 55Y1S Pro (Black) 

  • इस न्यू लॉन्च टीवी का 4K Ultra HD रिजॉल्यूशन है टीवी का बेज़ललेस डिजायन है जिससे स्क्रीन और बड़ा लगता है. ये स्मार्ट टीवी एलेक्सा के साथ भी काम करता है. Dolby Audio के साथ में 24W  के स्पीकर दिये हैं.
  • इस स्मार्ट टीवी की कीमत 49,999 रुपये है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर में 20% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 36,999 रुपये में खरीद सकते हैं. दूसरे ऑफर्स में ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 3 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और 2,730 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. टीवी को 55 इंच के अलावा 43 इंच और 50 इंच में लॉन्च किया गया है. 

Amazon Deal On OnePlus 138 cm (55 inches) Y Series 4K Ultra HD Smart Android LED TV 55Y1S Pro (Black)

2-VU 139 cm (55 inches) The GloLED Series 4K Smart LED Google TV 55GloLED (Grey)

  • 55 इंच में स्मार्ट टीवी की दूसरी बेस्ट डील है VU. ये GloLED सीरीज की टीवी है जिसमें 50, 55 और 65 इंच के 4 स्मार्ट टीवी का ऑप्शन है. इस टीवी का साउंड सिस्टम काफी दमदार है. टीवी मे 104 Watts का साउंड आउटपुट है जिसमें 4 फुल रेंज के स्पीकर और 1 बिल्ट इन सबवूफर लगा है.
  • इस टीवी का भी 4K Ultra HD रिजॉल्यूशन है जिसमें 3 HDMI और 2 USB पोर्ट है. टीवी में 5 साउंड मोड है जिसमें से सिनेमा मोड, क्रिकेट मोड या अपनी पसंद का ऑप्शन चुन सकते हैं.  टीवी में क्रोमकास्ट बिल्ट इन , गूगल प्ले स्टोर है साथ ही सभी प्राइम एप चलते हैं.
  • इस टीवी की कीमत 65,000 रुपये है लेकिन डील में 42% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं . टीवी पर हजार रुपये का कैशबैक, 1,750 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 3,760 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.

Amazon Deal On VU 139 cm (55 inches) The GloLED Series 4K Smart LED Google TV 55GloLED (Grey)

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply