50 हजार रुपये से कम में Haier ने लॉन्च की AC की नई सीरीज, फुल गर्मी में भी मिलेगी जबरदस्त कूलिंग, LG से मिलेगी टक्कर

50 हजार रुपये से कम में Haier ने लॉन्च की AC की नई सीरीज, फुल गर्मी में भी मिलेगी जबरदस्त कूलिंग, LG से मिलेगी टक्कर

<p style=”text-align: justify;”>Haier India ने भारत में अपनी नई कलरफुल Kinouchi Air Conditioners रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का कहना है कि ये AC कूलिंग करने के साथ-साथ घर की सुंदरता बढ़ाने के भी काम आएंगे. इस रेंज के AC ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट और मूनस्टोन ग्रे कलर में लॉन्च हुए हैं. इस सीरीज में तीन मॉडल हैं, जिनमें से HSU19K-PZAIB5BN-INV ब्लैक कलर में, HSU19K-PZAIM5BN-INV मॉर्निंग मिस्ट में और HSU19K-PZAIS5BN-INV मूनस्टोन ग्रे में उपलब्ध है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फुल गर्मी में भी मिलेगी जबरदस्त कूलिंग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>Kinouchi Limited Edition AC में AI-ड्रिवन सुपरसोनिक कूलिंग मिलती है. कंपनी का दावा है कि यह 10 सेकंड में 20 गुना कूलिंग देती है. इसकी फ्रोस्ट सेल्फ-क्लीन टेक्नोलॉजी हवा को प्यूरिफाई और सर्कुलेट करती है. इस सीरीज में HEXA इन्वर्टर टेक्नोलॉजी लगी हुई है, जिसकी मदद से AC कंडीशन के आधार पर अपनी परफॉर्मेंस एडजस्ट कर लेता है. इसका टर्बो मोड 20 मीटर तक एक समान एयर फ्लो देता है, जिससे बड़े रूम को भी आसानी से ठंडा किया जा सकता है. AC को HaiSmart ऐप से पेयर करने की सुविधा मिलती है. इसके जरिए रियल टाइम बिजली की खपत पर नजर रखी जा सकती है और एनर्जी ऑप्टिमाइजेशन किया जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कितनी है कीमत और कहां से खरीदें?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>1.6 टन और 5-स्टार रेटिंग वाली इस सीरीज की शुरुआती कीमत 49,900 रुपये है. 27 फरवरी से इसकी बिक्री शुरू हो गई है और इसे देश के मुख्य ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>LG के इस AC से मिलेगी टक्कर&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>Haier की इस नई सीरीज को LG की 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter Split AC से टक्कर मिलेगी. इसमें 6 इन 1 कूलिंग मोड मिलते है. इसकी कैपेसिटी 1.5 टन है और इसमें तेज कूलिंग के लिए विराट मोड मिलता है. बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी-वायरस प्रोटेक्शन के साथ HD फिल्टर और स्टैबलाइज फ्री ऑपरेशन मिलता है. अमेजन पर इसकी कीमत 46,990 रुपये है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”DeepSeek को चीन में ही मिली चुनौती, यह कंपनी ले आई नया AI मॉडल, पलक झपकते ही दे देगा जवाब” href=”https://www.abplive.com/technology/tencent-bring-new-ai-model-hanyuan-turbo-s-with-capability-of-faster-query-processing-2894077″ target=”_self”>DeepSeek को चीन में ही मिली चुनौती, यह कंपनी ले आई नया AI मॉडल, पलक झपकते ही दे देगा जवाब</a></strong></p>

This Post Has 2 Comments

  1. Sakarya Escort

    Sakarya Escort Kızlarla Güzel Vakit Geçirin

  2. Bilgininsan

    Your passion for your subject matter shines through in every post. It’s clear that you genuinely care about sharing knowledge and making a positive impact on your readers. Kudos to you!

Leave a Reply