You are currently viewing 26 अप्रैल को वीवो लॉन्च करेगा 2 शानदार स्मार्टफोन, क्रिएटर्स जरूर जान लें डिटेल 

26 अप्रैल को वीवो लॉन्च करेगा 2 शानदार स्मार्टफोन, क्रिएटर्स जरूर जान लें डिटेल 

[ad_1]

Vivo X90 series Lauch: विवो ने हाल ही में एक बजट सीरीज लॉन्च की थी. आज से कंपनी की इस सीरीज की सेल शुरू हो रही है. इस बीच एक और खबर कंपनी से जुड़ी सामने ही ये आ रही है कि वीवो जल्द भारत में एक और फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च करने वाली है. कंपनी 26 अप्रैल को भारत में Vivo X90 सीरीज लॉन्च करेगी और इसके तहत 2 स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च हो सकते हैं.

घर बैठे देख पाएंगे लॉन्च इवेंट 

मोबाइल फोन के लॉन्च इवेंट को आप हमेशा की तरह वीवो के अधिकारी यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. Vivo X90 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च हो सकते हैं जिसमें पहला Vivo X90 और दूसरा Vivo X90 Pro है.

मिल सकते हैं ये फीचर्स

Vivo X90 सीरीज में आपको 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. दोनों ही स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 का सपोर्ट मिलेगा. मोबाइल फोन्स 12GB रैम और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकते हैं.

कैमरा की बात करें तो Vivo X90 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का IMX866 प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. 

बात करें Vivo X90 Pro की तो इसमें भी आपको 50 मेगापिक्सल का IMX866 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलेगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. दोनों स्मार्टफोन्स क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर के लिए बेस्ट रहने वाला है.

बैटरी: इंटरनेट पर जो जानकारी सामने है उसके मुताबिक, Vivo X90 में आपको 4810 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी जबकि Vivo X90 Pro में आपको 4870 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के चार्जर के साथ मिलेगी. 

कीमत: इंटरनेट पर कुछ रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि Vivo X90 स्मार्टफोन 40,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये के बीच लॉन्च हो सकता है. ध्यान दें, आधिकारिक तौर पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं है. सटीक जानकारी के लिए अभी थोड़ा इन्तजार और करना होगा. 

आज से शुरू हुई भारत में बने इस फोन की सेल

Lava Blaze 2 की सेल आज 12 बजे से शुरू होने वाली है. आप स्मार्टफोन को 8,999 रुपए में खरीद पाएंगे. मोबाइल फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 18 वॉट की चार्जिंग के साथ मिलती है.

यह भी पढ़ें: Apple Store: मुंबई और दिल्ली के एपल स्टोर के लॉन्च से पहले ही यहां देखिए शानदार तस्वीरें



[ad_2]

Source link

Leave a Reply